करनाल: सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य हर महीने एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में गोचर करते हैं, जिसे सूर्य राशि परिवर्तन कहा जाता है. सूर्य देव 18 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन करने से मानव की राशि पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. सूर्य देव किसी भी राशि में एक महीने तक विराजमान रहते हैं. 12 राशियां होती हैं और 12 के 12 महीने सूर्य देव अपनी राशि बदलता रहते हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से किसा राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
कब और किस समय करेगा सूर्य राशि परिवर्तन: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य देव का राशि परिवर्तन आश्विन महीने यानी अक्टूबर महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि जो 18 अक्टूबर को है. रात के 1:29 बजे सूर्य कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार तुला राशि को सूर्य देव की सबसे नीचे की राशि माना जाता है क्योंकि तुला राशि सूर्य देव के सबसे शत्रु ग्रह शनि की राशि कहा जाता है यही वजह है कि कुछ राशियों के लिए यह अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि सूर्य देव को इंसान की आत्मा का कारक माना गया है, जिसके चलते अगर किसी इंसान का सूर्य मजबूत होता है तो उसके व्यापार में वृद्धि होती है. अगर किसी इंसान का व्यापार अच्छा नहीं चल रहा तो उसको सूर्य की आराधना करने के लिए कहा जाता है.
इन राशियों को मिलेगा लाभ: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि सूर्य का राशि परिवर्तन करने से कुछ राशियों को लाभ मिलने वाला है. आखिर ये चार राशि कौन-कौन हैं आइए जानते हैं.
धनु राशि- पंडित विश्वनाथ ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन के चलते धनु राशि के लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है. इनको इस महीने के दौरान आर्थिक तौर पर काफी मजबूती मिलेगी और इनका व्यापार भी काफी प्रगति करेगा. साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
मकर राशि- पंडित विश्वनाथ ने बताया कि सूर्य देव की तुला राशि में गोचर करने के बाद मकर राशि के लोगों को भी काफी लाभ होता दिखाई दे रहा है. इस राशि के जो नौकरीपेशा करने वाले लोग हैं उनको उनकी नौकरी में काफी उन्नति मिलेगी. साथ ही इस राशि के जो लोग व्यापार करते हैं उनको भी काफी वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा जो लोग सरकारी नौकरी के लिए पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे हैं, उनको भी नौकरी प्राप्त हो सकती है.
कुंभ राशि- सूर्य का तुला राशि में परिवर्तन करने के बाद कुंभ राशि के जातकों को भी काफी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस राशि के लोगों को आय में काफी वृद्धि होगी और उनका व्यापार काफी तेजी से बढ़ेगा.
कन्या राशि- इस दौरान कन्या राशि के लोगों को भी आर्थिक तौर पर काफी मजबूती मिलने वाली है. इस राशि के जातकों का जो पैसा पिछले काफी समय से फंसा हुआ है वह इन दिनों के दौरान वापस आ सकता है. घर धन की वर्षा हो सकती है. जो लोग पिछले काफी समय से नए काम को करने की सोच रहे हैं, वह भी इन दिनों के दौरान अपना काम शुरू कर सकते हैं.
सिंह और तुला राशि- इन राशियों के साथ-साथ सिंह और तुला राशि के लोगों को काफी प्रगति इन दिनों के दौरान मिलने वाली है उनका आर्थिक तौर पर काफी मजबूती मिलेगी और परिवार में भी कोई नई खुशी आ सकती है. परिवार के लोगों का स्वास्थ्य काफी बेहतर रहेगा. साथ ही बच्चों की तरफ से परिवार में कोई खुशी आ सकती है.
इन राशियों पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव: पंडित विश्वनाथ ने बताया का सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए परेशानी भरा हो सकता है. यह परेशानी, शारीरिक, आर्थिक, मानसिक कई तरह के हो सकते हैं. आइए जानते हैं सूर्य का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए विपरीत प्रभाव लेकर आ रहा है.
मेष राशि- मेष राशि के लोगों को सूर्य परिवर्तन के बाद अपने व्यापारिक क्षेत्र में नुकसान होने की आशंका है. इन दिनों किसी से लड़ाई हो सकती है जिससे आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में अपने सूर्य को मजबूत करने के लिए सूर्य देव की आराधना करें.
वृषभ राशि- सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. इस राशि के जो भी दंपति हैं इन दिनों अपने बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें.
कर्क राशि- इस राशि के लोगों को अपने काम और दांपत्य जीवन में स्नायु का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना करें और अपना सूर्य को मजबूत करें.
वृश्चिक राशि- इस राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर काम करने वाले लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोई भी व्यक्ति उनका किसी भी प्रकार से नुकसान कर सकता है, क्रोध के कारण आपका कोई काम बिगड़ सकता है. इसलिए सूर्य देव की पूजा अर्चना करें और अपना सूर्य प्रभाव मजबूत करें.