ETV Bharat / state

करनाल : हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से छात्र की मौत, बैग लेने के छत पर चढ़ा था - Student death in Karnal

करनाल के कुटेल गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में (Student death in Karnal) पढ़ने वाले छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक स्कूल स्टेडियम के टाॅयलेट से अपना स्कूल बैग उतार रहा था तो 11 हजार की हाईवोल्टेज की तारों की चपेट में आ गया. हादसे के बाद बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है.

करनाल के सरकारी स्कूल में हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से छात्र की मौत, नौंवी कक्षा में पढ़ता था मृतक
करनाल के सरकारी स्कूल में हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से छात्र की मौत, नौंवी कक्षा में पढ़ता था मृतक
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 4:00 PM IST

करनाल: कुटेल गांव में एक छात्र की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से मौत (student dies after touching high tension wire) हो गई. मामला गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है, जहां नौवीं के एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. 14 साल का आर्यन 9वीं क्लास में पढ़ता (student dies in karnal) था.

स्कूल नहीं आया था छात्र- बताया जा रहा है कि आर्यन गुरुवार को स्कूल नहीं पहुंचा था जिसके बाद स्कूल की तरफ से परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई. जबकि परिजनों ने बताया है कि बकायदा स्कूल ड्रैस और बैग लेकर आर्यन स्कूल के लिए निकला है. इसके बाद आर्यन की मां उसको ढूंढने के लिए निकल पड़ी और स्कूल के पास स्थित खेल स्टेडियम पहुंची. जहां आर्यन खेल रहा था. मां ने आर्यन से स्कूल बैग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पास में ही बने टाॅयलेट की छत पर बैग फेंक रखा है. गौरतलब है कि स्कूल और स्टेडियम की दीवार एक ही है, छात्र स्कूल ना जाकर बैग को स्टेडियम के टॉयलेट की छत पर फेंककर खेलने के लिए चला गया था.

हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से छात्र की मौत
हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

छत से बैग निकालते वक्त चपेट में आया- आर्यन की मां ने उसे बैग उतारने के लिए टाॅयलेट की छत पर चढ़ने के लिए कहा और जब आर्यन छत पर चढ़ा तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों की चपेट में आ गया. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से आर्यन की मौत (high tension wire accident in karnal) हो गई. मां ने आस-पास के लोगों को बुलाया और तुरंत हादसे की सूचना मधुबन पुलिस को दी गई. पुलिस ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन बंद करवाई जिसके बाद शव का उतारा गया.

बिजली विभाग की लापरवाही- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं. करनाल में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनका बेटा इस दुनिया में नहीं (Negligence of electricity department Karnal) रहा. स्थानीय लोगों ने बताया की काफी समय से तारें ढीली होकर नीचे लटक गई हैं जिसके कारण एक छात्र की मौत हो (student dies due to high voltage wire) गई. लोगों का कहना है की अगर तारें नीचे न लटकी होती तो आर्यन इनकी चपेट में नहीं आता.

ये भी पढ़ें: पानीपत में निजी स्कूल की बस में लगी भयंकर आग, 32 छात्र बाल-बाल बचे

करनाल: कुटेल गांव में एक छात्र की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से मौत (student dies after touching high tension wire) हो गई. मामला गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है, जहां नौवीं के एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. 14 साल का आर्यन 9वीं क्लास में पढ़ता (student dies in karnal) था.

स्कूल नहीं आया था छात्र- बताया जा रहा है कि आर्यन गुरुवार को स्कूल नहीं पहुंचा था जिसके बाद स्कूल की तरफ से परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई. जबकि परिजनों ने बताया है कि बकायदा स्कूल ड्रैस और बैग लेकर आर्यन स्कूल के लिए निकला है. इसके बाद आर्यन की मां उसको ढूंढने के लिए निकल पड़ी और स्कूल के पास स्थित खेल स्टेडियम पहुंची. जहां आर्यन खेल रहा था. मां ने आर्यन से स्कूल बैग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पास में ही बने टाॅयलेट की छत पर बैग फेंक रखा है. गौरतलब है कि स्कूल और स्टेडियम की दीवार एक ही है, छात्र स्कूल ना जाकर बैग को स्टेडियम के टॉयलेट की छत पर फेंककर खेलने के लिए चला गया था.

हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से छात्र की मौत
हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

छत से बैग निकालते वक्त चपेट में आया- आर्यन की मां ने उसे बैग उतारने के लिए टाॅयलेट की छत पर चढ़ने के लिए कहा और जब आर्यन छत पर चढ़ा तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों की चपेट में आ गया. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से आर्यन की मौत (high tension wire accident in karnal) हो गई. मां ने आस-पास के लोगों को बुलाया और तुरंत हादसे की सूचना मधुबन पुलिस को दी गई. पुलिस ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन बंद करवाई जिसके बाद शव का उतारा गया.

बिजली विभाग की लापरवाही- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं. करनाल में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनका बेटा इस दुनिया में नहीं (Negligence of electricity department Karnal) रहा. स्थानीय लोगों ने बताया की काफी समय से तारें ढीली होकर नीचे लटक गई हैं जिसके कारण एक छात्र की मौत हो (student dies due to high voltage wire) गई. लोगों का कहना है की अगर तारें नीचे न लटकी होती तो आर्यन इनकी चपेट में नहीं आता.

ये भी पढ़ें: पानीपत में निजी स्कूल की बस में लगी भयंकर आग, 32 छात्र बाल-बाल बचे

Last Updated : Jul 14, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.