ETV Bharat / state

करनाल में 40 किलो नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करनाल पुलिस ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास 1 लाख 60 हजार रुपये का नशीला पदार्थ भी बरामद किया है.

Smuggler arrested with 40 kg of narcotics in karnal
Smuggler arrested with 40 kg of narcotics in karnal
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:01 PM IST

करनाल: जिले में पुलिस ने नशा तस्करों को काबू करने और नशे को रोकने के लिए अभियान चला रखा है. इसी बीच करनाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का खेप भी बरामद किया है.

पुलिस ने नशा तस्कर के पास से करीब 40 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मंजीत सिंह को 100 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित राय काछवा गांव से गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो चूरा पोस्त को नवदीप नाम के व्यक्ति से खरीदता था.

पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह को 20 जुलाई को पेश अदालत कर दो दिन की रिमांड पर लिया था, जिससे पूछताछ कर इसके गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकें. इस मामले में पुलिस को आरोपी नवदीप की तलाश थी. इसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के ने सिंगडा फार्म से दबिश देकर दूसरे आरोपी नवदीप उर्फ मक्खन सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 40 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,60,000 रुपये आंकी गई. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो पैसे कमाने के लिए ये काम करता था और वो पिछले चार साल से इस अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त है. आरोपी ने बताया कि वो चूरा पोस्त को मध्यप्रदेश से लाता था.

ये भी पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!

इस चूरा पोस्त को वो सब्जियों के भरे ट्रक में सब्जियों के बीच में छुपाकर लाता था और आगे हरियाणा-पंजाब में बेच कर पैसे कमाता था. इस अवैध नशे के कारोबार के तार मध्यप्रदेश राज्य से जुड़े है. पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूछताछ कर मामले में और खुलासा कर सकें.

करनाल: जिले में पुलिस ने नशा तस्करों को काबू करने और नशे को रोकने के लिए अभियान चला रखा है. इसी बीच करनाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का खेप भी बरामद किया है.

पुलिस ने नशा तस्कर के पास से करीब 40 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मंजीत सिंह को 100 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित राय काछवा गांव से गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो चूरा पोस्त को नवदीप नाम के व्यक्ति से खरीदता था.

पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह को 20 जुलाई को पेश अदालत कर दो दिन की रिमांड पर लिया था, जिससे पूछताछ कर इसके गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकें. इस मामले में पुलिस को आरोपी नवदीप की तलाश थी. इसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के ने सिंगडा फार्म से दबिश देकर दूसरे आरोपी नवदीप उर्फ मक्खन सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 40 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,60,000 रुपये आंकी गई. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो पैसे कमाने के लिए ये काम करता था और वो पिछले चार साल से इस अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त है. आरोपी ने बताया कि वो चूरा पोस्त को मध्यप्रदेश से लाता था.

ये भी पढ़ें- मुरथल के नामी ढाबे पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां!

इस चूरा पोस्त को वो सब्जियों के भरे ट्रक में सब्जियों के बीच में छुपाकर लाता था और आगे हरियाणा-पंजाब में बेच कर पैसे कमाता था. इस अवैध नशे के कारोबार के तार मध्यप्रदेश राज्य से जुड़े है. पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूछताछ कर मामले में और खुलासा कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.