ETV Bharat / state

नील गायों का LIVE रेस्क्यूः देखिए कैसे गांव वालों ने जान पर खेलकर बचाया

करनाल से नील गायों का नहर से रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है. वीडियो में ग्रामीण रस्सी की मदद से नहर में उतरकर नील गायों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

nilgai rescue canal karnal
नील गायों का LIVE रेस्क्यूः देखिए कैसे गांव वालों ने जान पर खेलकर बचाया
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:20 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में 7 नील गायें खेतों में भागते वक्त नहर में जा गिरी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद नील गायों को बचाने के लिए रेस्क्यू (nilgai rescue canal) किया. ये रेस्क्यू करीब 4 घंटे तक चला. जिसके बाद 6 नील गायों को बचा लिया गया, जबकि एक नील गाय की जाल में फंसने से मौत हो गई.

ग्रामीणों ने खुद ही संभाली रेस्क्यू की कमान

बता दें कि करनाल के काछवा रोड स्थित नहर में 7 नील गायें गिर गई थी. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो मौके पर पहुंचे और नील गायों को निकालने की कोशिश शुरू की गई. नगर निगम को भी फोन किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार न करते हुए खुद ही रेस्क्यू की कमान संभाली.

नील गायों का LIVE रेस्क्यूः

ये भी पढ़िए: सिरसा: नील गाय से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हुई कार, गाय और चालक दोनों की मौत

कुछ ग्रामीण नहर में उतर गए, लेकिन नील गायें ग्रामीणों को पास आता देख नहर की बीच में जाने की कोशिश करने लगी. नील गायें डर कर नगर के उस छोर पर जा रही थी, जहां पानी का बहाव भी ज्यादा था और गहराई भी. ऐसे में ग्रामीणों को नील गायों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

6 नील गायों की बचाई गई जान

नील गायों के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें 7 नील गाये नहर में फंसी दिखाई दे रही हैं और ग्रामीण उन्हें रस्सी से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 6 नील गायों की जान बचाई जा सकी, लेकिन एक नील गाय की जाल में फंसने से मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: मुश्किल में रामदेव! अब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कल चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई

करनाल: सीएम सिटी करनाल में 7 नील गायें खेतों में भागते वक्त नहर में जा गिरी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद नील गायों को बचाने के लिए रेस्क्यू (nilgai rescue canal) किया. ये रेस्क्यू करीब 4 घंटे तक चला. जिसके बाद 6 नील गायों को बचा लिया गया, जबकि एक नील गाय की जाल में फंसने से मौत हो गई.

ग्रामीणों ने खुद ही संभाली रेस्क्यू की कमान

बता दें कि करनाल के काछवा रोड स्थित नहर में 7 नील गायें गिर गई थी. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो मौके पर पहुंचे और नील गायों को निकालने की कोशिश शुरू की गई. नगर निगम को भी फोन किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार न करते हुए खुद ही रेस्क्यू की कमान संभाली.

नील गायों का LIVE रेस्क्यूः

ये भी पढ़िए: सिरसा: नील गाय से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हुई कार, गाय और चालक दोनों की मौत

कुछ ग्रामीण नहर में उतर गए, लेकिन नील गायें ग्रामीणों को पास आता देख नहर की बीच में जाने की कोशिश करने लगी. नील गायें डर कर नगर के उस छोर पर जा रही थी, जहां पानी का बहाव भी ज्यादा था और गहराई भी. ऐसे में ग्रामीणों को नील गायों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

6 नील गायों की बचाई गई जान

नील गायों के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें 7 नील गाये नहर में फंसी दिखाई दे रही हैं और ग्रामीण उन्हें रस्सी से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 6 नील गायों की जान बचाई जा सकी, लेकिन एक नील गाय की जाल में फंसने से मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: मुश्किल में रामदेव! अब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कल चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.