ETV Bharat / state

Haryana Farmer Protest: हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन रूट पर जाने से बचें

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:11 AM IST

किसानों की रिहाई और एमएससी पर सूरजमुखी खरीद की मांग को लेकर हरियाणा में किसान आंदोलन कर रहे हैं. आगे की रणनीति तैयार करने के लिए आज हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है. वहीं, किसान आंदोलन के कारण वाहन चालकों को दूसरे राज्यों से आने और जाने में परेशानी न हो इसको लेकर करनाल पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है. अगर आप भी चंडीगढ़ से दिल्ली या दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे हैं तो पहले ये जान लें कि आखिर किस रूट से जाना आपके लिए सुविधाजनक रहेगा. (Route diverted in Haryana)

Route diverted in Haryana
आंदोलन को लेकर हरियाणा में रूट डायवर्ट

करनाल: एमएससी पर सूरजमुखी खरीद की मांग के अलावा विभिन्न मांगों के लेकर हरियाणा में किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सोमवार रात 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी है. ऐसे में आज हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक है. इस बैठक में किसान आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग भी गई है. इसके अलावा वाटर कैनन और एंबुलेंस भी तैनात है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा आनेवाले और हरियाणा से बाहर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी पेश न आए इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं. रूट को लेकर करनाल पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

farmers movement in Haryana
हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जाने के लिए रूट प्लानः पिपली में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा जारी आंदोलन के मद्देनजर वाहन चालकों की सुविधा लिए रूट डायवर्ट किया गया है. करनाल से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्री/वाहन करनाल से इन्द्री रोड होते हुए बबैन, बबैन से शहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से चंडीगढ़ जा सकते हैं. वहीं, करनाल से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री/वाहन इन्द्री रोड से होते हुए लाडवा, लाडवा से रादौर, रादौर से राष्ट्रीय राजमार्ग-344 (सहारनपुर-पंचकुला रोड) से होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं. करनाल से निलोखेडी, निलोखेड़ी से ढांड, ढांड से राष्ट्रीय राजमार्ग-152डी से होते हुए चंडगढ़ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Farmer Protest: अल्टीमेटम का समय खत्म, नहीं मानी गई किसानों की मांगें, आज हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने के लिए रूट प्लानः किसान आंदोलन के कारण चंडीगढ़ से दिल्ली या दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने रूट तैयार किए हैं. सदौपुर से देवी नगर, देवी नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग-152 डी , करनाल, पानीपत से दिल्ली जा सकते हैं. इसके अलावा बस अड्डा अंबाला कैंट से साहा, यमुनानगर होते हुए भी दिल्ली जा सकते हैं. पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, सभी वाहन चालक सीधे करनाल से कुरुक्षेत्र या सीधे अंबाला से कुरुक्षेत्र की तरफ यात्रा करने से बचें.

farmers movement in Haryana
हरियाणा में किसान आंदोलन.

ये भी पढ़ें: सरकार और किसानों में टकराव बढ़ा, सभी मांगें बिना शर्त मानने का अल्टीमेटम, किसान नेता बोले- हमारी लड़ाई मोदी से खट्टर बीच में ना पड़ें

किसान नेता राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम: इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को ही पीपली अनाज मंडी में किसान महापंचायत में पहुंचे. राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसी भी हद तक जा सकता है. हम सरकार से एमएसपी पर सूरजमुखी खरीदने और जेल में बंद किसानों की रिहाई पर बात करेंगे. अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो किसान दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं.

farmers movement in Haryana
हरियाणा में किसान आंदोलन में पहुंचे राकेश टिकैत.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: मुसाफिर ध्यान दें, हरियाणा में नेशनल हाईवे 44 जाम है, ट्रैफिक पुलिस ने बताया इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग

करनाल: एमएससी पर सूरजमुखी खरीद की मांग के अलावा विभिन्न मांगों के लेकर हरियाणा में किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सोमवार रात 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी है. ऐसे में आज हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक है. इस बैठक में किसान आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.

किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग भी गई है. इसके अलावा वाटर कैनन और एंबुलेंस भी तैनात है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा आनेवाले और हरियाणा से बाहर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी पेश न आए इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं. रूट को लेकर करनाल पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

farmers movement in Haryana
हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जाने के लिए रूट प्लानः पिपली में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा जारी आंदोलन के मद्देनजर वाहन चालकों की सुविधा लिए रूट डायवर्ट किया गया है. करनाल से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्री/वाहन करनाल से इन्द्री रोड होते हुए बबैन, बबैन से शहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से चंडीगढ़ जा सकते हैं. वहीं, करनाल से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री/वाहन इन्द्री रोड से होते हुए लाडवा, लाडवा से रादौर, रादौर से राष्ट्रीय राजमार्ग-344 (सहारनपुर-पंचकुला रोड) से होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं. करनाल से निलोखेडी, निलोखेड़ी से ढांड, ढांड से राष्ट्रीय राजमार्ग-152डी से होते हुए चंडगढ़ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Farmer Protest: अल्टीमेटम का समय खत्म, नहीं मानी गई किसानों की मांगें, आज हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने के लिए रूट प्लानः किसान आंदोलन के कारण चंडीगढ़ से दिल्ली या दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने रूट तैयार किए हैं. सदौपुर से देवी नगर, देवी नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग-152 डी , करनाल, पानीपत से दिल्ली जा सकते हैं. इसके अलावा बस अड्डा अंबाला कैंट से साहा, यमुनानगर होते हुए भी दिल्ली जा सकते हैं. पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, सभी वाहन चालक सीधे करनाल से कुरुक्षेत्र या सीधे अंबाला से कुरुक्षेत्र की तरफ यात्रा करने से बचें.

farmers movement in Haryana
हरियाणा में किसान आंदोलन.

ये भी पढ़ें: सरकार और किसानों में टकराव बढ़ा, सभी मांगें बिना शर्त मानने का अल्टीमेटम, किसान नेता बोले- हमारी लड़ाई मोदी से खट्टर बीच में ना पड़ें

किसान नेता राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम: इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को ही पीपली अनाज मंडी में किसान महापंचायत में पहुंचे. राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसी भी हद तक जा सकता है. हम सरकार से एमएसपी पर सूरजमुखी खरीदने और जेल में बंद किसानों की रिहाई पर बात करेंगे. अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो किसान दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं.

farmers movement in Haryana
हरियाणा में किसान आंदोलन में पहुंचे राकेश टिकैत.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: मुसाफिर ध्यान दें, हरियाणा में नेशनल हाईवे 44 जाम है, ट्रैफिक पुलिस ने बताया इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.