करनाल: एमएससी पर सूरजमुखी खरीद की मांग के अलावा विभिन्न मांगों के लेकर हरियाणा में किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सोमवार रात 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अभी तक सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी है. ऐसे में आज हरियाणा में संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक है. इस बैठक में किसान आंदोलन की रूपरेखा को लेकर रणनीति तैयार करेंगे.
किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग भी गई है. इसके अलावा वाटर कैनन और एंबुलेंस भी तैनात है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा आनेवाले और हरियाणा से बाहर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी पेश न आए इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं. रूट को लेकर करनाल पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जाने के लिए रूट प्लानः पिपली में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा जारी आंदोलन के मद्देनजर वाहन चालकों की सुविधा लिए रूट डायवर्ट किया गया है. करनाल से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्री/वाहन करनाल से इन्द्री रोड होते हुए बबैन, बबैन से शहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से चंडीगढ़ जा सकते हैं. वहीं, करनाल से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री/वाहन इन्द्री रोड से होते हुए लाडवा, लाडवा से रादौर, रादौर से राष्ट्रीय राजमार्ग-344 (सहारनपुर-पंचकुला रोड) से होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं. करनाल से निलोखेडी, निलोखेड़ी से ढांड, ढांड से राष्ट्रीय राजमार्ग-152डी से होते हुए चंडगढ़ जा सकते हैं.
-
#किसान_आन्दोलन के चलते #रूट_डायवर्ट किया गया है। अत: निवेदन है कि #वैकल्पिक_रूट का प्रयोग करें।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/c88QHAym5l
— Karnal Police (@PoliceKarnal) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#किसान_आन्दोलन के चलते #रूट_डायवर्ट किया गया है। अत: निवेदन है कि #वैकल्पिक_रूट का प्रयोग करें।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/c88QHAym5l
— Karnal Police (@PoliceKarnal) June 12, 2023#किसान_आन्दोलन के चलते #रूट_डायवर्ट किया गया है। अत: निवेदन है कि #वैकल्पिक_रूट का प्रयोग करें।@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/c88QHAym5l
— Karnal Police (@PoliceKarnal) June 12, 2023
चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने के लिए रूट प्लानः किसान आंदोलन के कारण चंडीगढ़ से दिल्ली या दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने रूट तैयार किए हैं. सदौपुर से देवी नगर, देवी नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग-152 डी , करनाल, पानीपत से दिल्ली जा सकते हैं. इसके अलावा बस अड्डा अंबाला कैंट से साहा, यमुनानगर होते हुए भी दिल्ली जा सकते हैं. पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, सभी वाहन चालक सीधे करनाल से कुरुक्षेत्र या सीधे अंबाला से कुरुक्षेत्र की तरफ यात्रा करने से बचें.
किसान नेता राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम: इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को ही पीपली अनाज मंडी में किसान महापंचायत में पहुंचे. राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसी भी हद तक जा सकता है. हम सरकार से एमएसपी पर सूरजमुखी खरीदने और जेल में बंद किसानों की रिहाई पर बात करेंगे. अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो किसान दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें: खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग