करनाल: सीएम सिटी करनाल पहुंचे बीजेपी से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में कोई किसान कृषि कानून का विरोध नहीं कर रहा है. सिर्फ कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
जांगड़ा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सांसद हैं. जब कृषि विधेयकों पर संसद में चर्चा हो रही थी तो उन 10 दिनों में राहुल और सोनिया गांधी कोई भी संसद नहीं पहुंचा. तब दोनों ही विदेश इलाज कराने चले गए थे. ऐसी कौन सी बीमारी है, जिसका इलाज इंडिया में नहीं हो सकता और जो संसद के समय ही उभर जाती है. संसद में चर्चा करने की बजाए अब कांग्रेस के नेता लोगों के बीच जाकर उन्हें बरगला रहे हैं, जिससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
ये भी पढ़िए: मंडियों में दिखने लगा कृषि कानून का असर, दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर किसान- हुड्डा
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम ने आगे कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए काफी फायदेमंद होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी किसान सड़क पर नहीं है और ना ही इन कानूनों का विरोध हो रहा है. वहीं जांगड़ा ने पीपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज को भी मामने से इंकार कर दिया. उन्होंने का कि पीपली में किसी भी किसान पर लाठियां नहीं भांजी गई.