हिसार: राहगीरों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 22 अक्टूबर की रात को दो मोटर साइकिल पर सवार 6 अज्ञात युवकों ने थाना क्षेत्र शहर करनाल में राहगीरों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया था.
इस संबंध में थाना शहर में अलग-अलग तीन मामले दर्ज हुए थे. तफ्तीश अमल में लाते हुए पुलिस 4 युवकों को गिरडा वाला पीर मुनक रोड से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पूछताछ में जिला पुलिस करनाल द्वारा साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान हो गई है. पुलिस ने योगेश, शुभम ,नितिन और सागर नाम के आरोपियों को पकड़ा है.
उप पुलिस अधीक्षक जगदीप सिंह ने बताया कि वारदात वाली रात आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों सहित दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर नशे की हालत में राहगीरों पर चाकुओं से वार कर उनको घायल किया था. अब तक पुछताछ के दौरान इनके अन्य साथियों के नाम भी जांच में आ चुके है, जिनकी विरुद्ध भी कार्रवाई हेतु प्रयास जारी है. इनको सोमवार को आदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पुलिस हिरासत बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन