करनाल: करनाल के इंद्री की अनाज मंडी में पिछले 20 अक्टूबर से धान की खरीद बंद है. खरीद बंद होने से आढ़तियों व किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति रोष का माहौल है.
किसानों ने दी आंदोलन की चेतवनी
वहीं किसानों का कहना है कि जल्द ही धानों की खरीद नहीं शुरू होती है तो आढ़ती और किसान मिलकर प्रशसन व सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
मंडी प्रमुख ने की आढ़तियों से मीटिंग
अनाज मंडी में धान की खरीद न होने को लेकर मंडी प्रधान हरपाल सिंह ने आढ़तियों के साथ एक मीटिंग कर जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में खरीद न होने की प्रशाशन को कई बार शिकायत दी गई है. लेकिन मंडी प्रशासन ने खरीद बंद पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा की जब तक चंडीगढ़ से कोई भी आदेश नहीं आएगा तब तक धान की बोली नहीं होगी.
इसबार पैदावर ज्यादा
अधिकारियों की मानें तो इसबार प्रदेश में धान की फसल अच्छी हुई है जिसके कारण पैदावर भी अच्छी मात्रा में हुई है. इसबार 1 लाख क्विंटल ज्यादा लिख दिया गया है. इसकी वजह से सरकार माल लेने में असमर्थन है और इसकी कारण मंडियों में खरीद बंद है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के हरियाणा भवन में हलचल तेज, सुभाष बराला ने सरकार बनाने का दिया बड़ा बयान