ETV Bharat / state

ज्यादा पैदावार के चलते करनाल मंडी में धान की खरीद बंद - धान की खरीद बंद

करनाल की लगभग सभी मंडियों में धान की खरीद बंद है. जिसको लेकर किसानों व आढ़तियों में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ज्यादा पैदावार के चलते करनाल मंडी में धान की खरीद बंद
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:57 PM IST

करनाल: करनाल के इंद्री की अनाज मंडी में पिछले 20 अक्टूबर से धान की खरीद बंद है. खरीद बंद होने से आढ़तियों व किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति रोष का माहौल है.

किसानों ने दी आंदोलन की चेतवनी
वहीं किसानों का कहना है कि जल्द ही धानों की खरीद नहीं शुरू होती है तो आढ़ती और किसान मिलकर प्रशसन व सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ज्यादा पैदावार के चलते करनाल मंडी में धान की खरीद बंद

मंडी प्रमुख ने की आढ़तियों से मीटिंग
अनाज मंडी में धान की खरीद न होने को लेकर मंडी प्रधान हरपाल सिंह ने आढ़तियों के साथ एक मीटिंग कर जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में खरीद न होने की प्रशाशन को कई बार शिकायत दी गई है. लेकिन मंडी प्रशासन ने खरीद बंद पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा की जब तक चंडीगढ़ से कोई भी आदेश नहीं आएगा तब तक धान की बोली नहीं होगी.

इसबार पैदावर ज्यादा
अधिकारियों की मानें तो इसबार प्रदेश में धान की फसल अच्छी हुई है जिसके कारण पैदावर भी अच्छी मात्रा में हुई है. इसबार 1 लाख क्विंटल ज्यादा लिख दिया गया है. इसकी वजह से सरकार माल लेने में असमर्थन है और इसकी कारण मंडियों में खरीद बंद है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के हरियाणा भवन में हलचल तेज, सुभाष बराला ने सरकार बनाने का दिया बड़ा बयान

करनाल: करनाल के इंद्री की अनाज मंडी में पिछले 20 अक्टूबर से धान की खरीद बंद है. खरीद बंद होने से आढ़तियों व किसानों में मंडी प्रशासन के प्रति रोष का माहौल है.

किसानों ने दी आंदोलन की चेतवनी
वहीं किसानों का कहना है कि जल्द ही धानों की खरीद नहीं शुरू होती है तो आढ़ती और किसान मिलकर प्रशसन व सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ज्यादा पैदावार के चलते करनाल मंडी में धान की खरीद बंद

मंडी प्रमुख ने की आढ़तियों से मीटिंग
अनाज मंडी में धान की खरीद न होने को लेकर मंडी प्रधान हरपाल सिंह ने आढ़तियों के साथ एक मीटिंग कर जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में खरीद न होने की प्रशाशन को कई बार शिकायत दी गई है. लेकिन मंडी प्रशासन ने खरीद बंद पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा की जब तक चंडीगढ़ से कोई भी आदेश नहीं आएगा तब तक धान की बोली नहीं होगी.

इसबार पैदावर ज्यादा
अधिकारियों की मानें तो इसबार प्रदेश में धान की फसल अच्छी हुई है जिसके कारण पैदावर भी अच्छी मात्रा में हुई है. इसबार 1 लाख क्विंटल ज्यादा लिख दिया गया है. इसकी वजह से सरकार माल लेने में असमर्थन है और इसकी कारण मंडियों में खरीद बंद है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के हरियाणा भवन में हलचल तेज, सुभाष बराला ने सरकार बनाने का दिया बड़ा बयान

Intro:अनाज मंडी में 20 अक्टूबर से धान की खरीद न होने से आढ़तियों व् किसानो में मंडी प्रशाशन के प्रति रोष, जल्द धान की खरीद नहीं हुई तो आढ़ती व् किसान प्रशसन व् सरकार के खिलाफ ले सकते हे बड़ा फैसला - मंडी प्रधान हरपाल सिंह 

Body:करनाल के इंद्री की अनाज मंडी में 20 अक्टूबर से धान की खरीद न होने से आढ़तियों व् किसानो में मंडी प्रशाशन के प्रति रोष पनप गया है। जल्द धान की खरीद नहीं हुई तो आढ़ती व् किसान प्रशसन व् सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे। अनाज मंडी में  धान की खरीद न होने को लेकर मंडी प्रधान हरपाल सिंह ने आढ़तियों के साथ एक मीटिंग कर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की 20 अक्टूबर से मंडी  खरीद न होने से आढ़तियों में प्रशाशन के प्रति रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा की मंडी में खरीद न होने से प्रशाशन को कई बार इस बारे शिकायत भी दी गई है , लेकिन मंडी प्रशासन ने मंडी में धान की खरीद बंद पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा की जब तक चंडीगढ़ से कोई भी आदेश नहीं आएगा तब तक धान की बोली नहीं होगी।  आढ़ती व् किसानो में रोष पनपता जा रहा है। 
 Conclusion:करनाल जिले की सभी मंडी बंद है और धान का न उठान होने से मंडी में जाम कि स्तिथि बन चुकी है । उन्होंने कहा की जल्द ही प्रसाशन  द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आढ़ती व् किसान प्रसाशन के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने पर मजबूर हो जायेगे। 

बाइट ; मंडी प्रधान हरपाल सिंह 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.