करनाल: हरियाणा में मौसम ने कड़ाके की सर्दी के बाद अब करवट बदल ली है. मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. दिन का तापमान सामान्य अधिक है और रात का सामान्य देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना रह सकता है.
मौसम बदलाव का गेहूं पर असर: इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिन के समय तापमान में एक या दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान सामान्य ही देखा जा रहा है. अभी तक मौसम का असर गेहूं के ऊपर बहुत अच्छा दिख रहा है. अभी तक हुए मौसम बदलाव से गेहूं को कोई नुकसान नहीं है. इसलिए किसान चिंतामुक्त रह सकते हैं.
इस बार अच्छी है गेहूं की पैदावार: करनाल स्थित राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि धूप तीखी है. लेकिन तापमान में इसका असर नहीं है. हम लोग किसी बंद कमरे या शीशे वाले कमरे में बैठेंगे तो हमें गर्मी महसूस होगी. लेकिन अगर बाहर धूप में बैठेंगे तो ठंडी हवाएं भी काफी तेज चल रही है. जिसके चलते गर्मी का एहसास नहीं होता. इसलिए किसान भाईयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
इस बार गेहूं का लक्ष्य: गेहूं के लिए मौसम अनुकूल चल रहा है. अलग-अलग जगहों से पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं की फसल में जो फुटाव है और सिट्टे निकलने शुरू किए हुए हैं वह बिल्कुल सही आ रहे हैं. अभी तक गेहूं की फसल में हुई टीलरिंग पिछली बार से ज्यादा नजर आ रही है. संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस बार गेहूं का लक्ष्य 115 मिलियन टन रखा गया है. जैसा अभी तक का असर दिखाई दे रहा है और जिस तरह सभी जगह से रिपोर्ट हमारे पास आ रही है, हम लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.
किसानों को सलाह: संस्थान निदेशक ने किसानों से अपील की है कि जैसा हम देख रहे हैं, आजकल हवाएं चल रही है. अगर किसान भाई पानी लगाने की सोच रहे हैं, तो वह दिन में पानी न लगाकर शाम के समय पानी लगाएं. शाम को हवा थोड़ी कम हो जाती है. निदेशक ने कहा कि हम बहुत खुशनसीब है कि गेहूं की नई किस्मों को लगाने की वजह से इस बार फसल में पीला रतवा बीमारी देखने को नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: आज चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बैठक, डल्लेवाल भी होंगे शरीक, क्या खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन ?
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 23 हजार परिवार गरीबी रेखा बाहर, सरकार ने मुफ्त राशन देना बंद किया