पंचकूला: मंगलवार को हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पेश किया गया बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ले जाने वाला है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: रणजीत चौटाला ने की केंद्र सरकार के बजट की तारीफ
उन्होंने कहा कि इस बजट से सुस्पष्ट और प्रभावकारी परिणाम देखने को मिले है और बजट पारित होने के बाद पहली बार देश के शेयर बाजार में भारी उछाल आया है. उन्होंने कहा कि देश में 35 लाख करोड़ का बजट पारित हुआ ओर इसमें 15 लाख करोड़ का शेयर बाजार में उछाल आया है.
ओपी धनखड़ ने कहा कि देश के तीन आर्थिक विकास के सूत्रधार सम्पति, सोना और शेयर बाजार में एक साथ बढ़ोतरी हुई है, वहीं देश के आर्थिक सुधार विशेषज्ञों ने इसे बहुत ही हितकारी बताया है. उन्होंने कहा कि लोग पहले सम्पति से निकालकर सोना या शेयर मार्केट में धन का निवेश करते रहे हैं लेकिन इस बार के बजट से तीनों ही क्षेत्रों में निवेश का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: रेलवे बजट में पलवल को मिली बड़ी सौगात, पीयूष गोयल का धन्यवाद: बीजेपी विधायक
धनखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल में पारित किए गए बजट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठे साल में पेश हुए बजट में अनाज खरीद के लिए 127 प्रतिशत ज्यादा का प्रावधान किया गया है. वर्तमान में 34 हजार करोड़ से बढ़ाकर 71 हजार करोड़ रुपए गेहूं खरीद पर खर्च करने, धान की खरीद पर 63 हजार करोड़ से 1.72 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सरकार दिवारा पेश कि गए बजट को बताया फायदेमंद, कहा- यात्रियों को होगा फायदा
धनखड़ ने कहा कि इस प्रकार ये बजट स्वास्थ्य सुविधाओं और किसानों के साथ साथ नवांचार के लिए बहुत कारगर होगा. वहीं इससे पहले आयोजित संगोष्ठि में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बजट के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया था.