करनाल: करनाल के सेक्टर 14 के एक घर में सेवानिवृत बुजुर्ग टीचर का शव मिला है. बुजुर्ग का नाम चंचल था और वो करनाल के ही एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका रह चुकी हैं.
बता दें कि करनाल के 14 सेक्टर के मकान नंबर 69 ने बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका इस घर में अकेली रहा करती थी. आस-पास के लोगों को दुर्गंध आई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर में लाश पड़ी है.
ये भी पढ़िए: शुरू होने से पहले 'खंडहर' बना चंडीगढ़ का सरकारी स्कूल, हालत देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
लाश पूरी सड़ चुकी थी, चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. शव की हालत देखकर कर लगता था कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी और शव को कुत्तों और बिल्ली ने भी नोच रखा था. शव मिलने के बाद से इलाके में भी सनसनी फैल गई है. वहीं जांच के लिए FSL टीम भी मौके पर पहुंची.
मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि मृतका अकेली रहती थी. उसका पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद पति की भी मौत हो चुकी है. मृतका के कुछ रिश्तेदार अंबाला शहर में रहते हैं. जिन्हें फोन पर जानकारी दे दी गई है. वहीं पुलिस बुजुर्ग महिला की मौत के कारणों का पता लगा रही है.