करनाल: शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से कोचिंग क्लासेज चलाई जा रही हैं. जिनमें सुरक्षा मानकों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिखाने का काम किया. सीएम सिटी करनाल में छात्र-छात्राओं को बड़े-बड़े सपने तो दिखाए जा रहे हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.
ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर
अब हमारी इस खबर का असर दिखने लगा है. बता दें कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने बेसमेंट में बच्चों को बैठाने पर कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं फायर सेफ्टी विभाग भी सतर्कता से कार्य करते हुए अवैध रूप से चल रहे 33 कोचिंग सेंटरों के संचालकों को नोटिस दे चुका है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर कहा है कि अग्निशमन सुरक्षा हेतु हरियाणा सरकार कई कदम उठाने जा रही है.
बेसमेंट में हो रही है पढ़ाई
दमकल विभाग के अधिकारी रामपाल ने बताया कि बेसमेंट छोटे-मोटे सामान को स्टोर करने के लिए होता है. जहां बच्चों को किसी सूरत में नहीं बिठाया जा सकता. कमर्शियल दुकानों में बेसमेंट से निकलने का रास्ता नहीं होता है. अगर यहां पर आग लगे तो लोगों को बचाना मुश्किल होगा.
270 कोचिंग सेंटर बिना सुरक्षा के चल रहे हैं
उन्होंने बताया कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर्स को बंद कराया जाएगा. प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शहर में 270 कोचिंग सेंटर ऐसे हैं. जहां बिना सुरक्षा के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. अधिकतर कोचिंग सेंटरों में सीढ़ियों से 4 बच्चे भी एक साथ ऊपर या नीचे नहीं आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सेंटर संचालकों ने आमदनी के लालच में एक फ्लोर में छोटे-छोटे केबिन बनाए हुए हैं. जहां बच्चे बैठकर पढ़ते हैं. आग लगने की स्थिति में यहां बड़ा हादसा हो सकता है.