ETV Bharat / state

खबर का असर: अग्निशमन विभाग ने अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों को भेजा नोटिस

गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद हरियाणा में अग्निशमन विभाग ने अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा का जायजा लिया और कमी पाए जाने पर कई कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है.

अग्निशमन विभाग
author img

By

Published : May 31, 2019, 5:31 PM IST

करनाल: शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से कोचिंग क्लासेज चलाई जा रही हैं. जिनमें सुरक्षा मानकों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिखाने का काम किया. सीएम सिटी करनाल में छात्र-छात्राओं को बड़े-बड़े सपने तो दिखाए जा रहे हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर
अब हमारी इस खबर का असर दिखने लगा है. बता दें कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने बेसमेंट में बच्चों को बैठाने पर कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं फायर सेफ्टी विभाग भी सतर्कता से कार्य करते हुए अवैध रूप से चल रहे 33 कोचिंग सेंटरों के संचालकों को नोटिस दे चुका है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर कहा है कि अग्निशमन सुरक्षा हेतु हरियाणा सरकार कई कदम उठाने जा रही है.

बेसमेंट में हो रही है पढ़ाई
दमकल विभाग के अधिकारी रामपाल ने बताया कि बेसमेंट छोटे-मोटे सामान को स्टोर करने के लिए होता है. जहां बच्चों को किसी सूरत में नहीं बिठाया जा सकता. कमर्शियल दुकानों में बेसमेंट से निकलने का रास्ता नहीं होता है. अगर यहां पर आग लगे तो लोगों को बचाना मुश्किल होगा.

270 कोचिंग सेंटर बिना सुरक्षा के चल रहे हैं
उन्होंने बताया कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर्स को बंद कराया जाएगा. प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शहर में 270 कोचिंग सेंटर ऐसे हैं. जहां बिना सुरक्षा के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. अधिकतर कोचिंग सेंटरों में सीढ़ियों से 4 बच्चे भी एक साथ ऊपर या नीचे नहीं आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सेंटर संचालकों ने आमदनी के लालच में एक फ्लोर में छोटे-छोटे केबिन बनाए हुए हैं. जहां बच्चे बैठकर पढ़ते हैं. आग लगने की स्थिति में यहां बड़ा हादसा हो सकता है.

करनाल: शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से कोचिंग क्लासेज चलाई जा रही हैं. जिनमें सुरक्षा मानकों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत हरियाणा ने प्रमुखता से दिखाने का काम किया. सीएम सिटी करनाल में छात्र-छात्राओं को बड़े-बड़े सपने तो दिखाए जा रहे हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर
अब हमारी इस खबर का असर दिखने लगा है. बता दें कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने बेसमेंट में बच्चों को बैठाने पर कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं फायर सेफ्टी विभाग भी सतर्कता से कार्य करते हुए अवैध रूप से चल रहे 33 कोचिंग सेंटरों के संचालकों को नोटिस दे चुका है. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर कहा है कि अग्निशमन सुरक्षा हेतु हरियाणा सरकार कई कदम उठाने जा रही है.

बेसमेंट में हो रही है पढ़ाई
दमकल विभाग के अधिकारी रामपाल ने बताया कि बेसमेंट छोटे-मोटे सामान को स्टोर करने के लिए होता है. जहां बच्चों को किसी सूरत में नहीं बिठाया जा सकता. कमर्शियल दुकानों में बेसमेंट से निकलने का रास्ता नहीं होता है. अगर यहां पर आग लगे तो लोगों को बचाना मुश्किल होगा.

270 कोचिंग सेंटर बिना सुरक्षा के चल रहे हैं
उन्होंने बताया कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर्स को बंद कराया जाएगा. प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शहर में 270 कोचिंग सेंटर ऐसे हैं. जहां बिना सुरक्षा के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. अधिकतर कोचिंग सेंटरों में सीढ़ियों से 4 बच्चे भी एक साथ ऊपर या नीचे नहीं आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सेंटर संचालकों ने आमदनी के लालच में एक फ्लोर में छोटे-छोटे केबिन बनाए हुए हैं. जहां बच्चे बैठकर पढ़ते हैं. आग लगने की स्थिति में यहां बड़ा हादसा हो सकता है.

Intro:करनाल में कई स्थानों पर अवैध रूप से चल रही है कोचिंग क्लासेज जिनमे आग बुझाने के यंत्र ही नहीं मिले जिसको ईटीवी भारत ने बड़ी ही प्रमुखता के साथ दिखाया था कि सीएम सिटी करनाल में संचालित कोचिंग संस्थाएं छात्रों को ऊंचे ख्वाब बड़े सपने तो दिखा रही हैं लेकिन नहीं रख रही सुरक्षा के मानकों का ध्यान यदि यहां सूरत जैसी घटना हो जाए तो छात्रों की जान बचा पाना हो जाएगा मुश्किल, शहर में है दर्जनों कोचिंग सेंटर संचालित, कोई आईएएस बनाने का ख्वाब दिखाता है तो कोई एमबीए इंजीनियरिंग का ,लोगों को आकर्षित करने के लिए बिल्डिंग के बाहर लगा दिया जाता है बड़ा सा बोर्ड, खबर का असर देखने को मिला कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने बेसमेंट में बच्चों को बैठाने पर कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की दी चेतावनी , फायर सेफ्टी विभाग अभी तक चल रहे 33 कोचिंग सेंटरों के संचालकों को दे चुका है नोटिस, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी आज ट्वीट कर कहा है कि अग्निशमन सुरक्षा हेतु हरियाणा सरकार उठाने जा रही है कदम ।


Body:दमकल विभाग की टीम ने कोचिंग सेंटरों की जांच की तो आग बुझाने के यंत्र ही नहीं मिले । नगर निगम और हुड्डा की बिल्डिंग में थोड़ी जगह में जरूरत से ज्यादा बच्चों को बैठाया जा रहा है । इन सेंटरों का रास्ता भी एकतरफा है जिससे हादसा होने पर बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है । इन कोचिंग सेंटरों में धुएं से बचने की व्यवस्था भी नहीं है । गर्मियों की छुट्टियों के चलते अभिभावक अपने बच्चों के करियर को लेकर गंभीर होते हैं 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद बच्चे करियर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए कोचिंग सेंटर में दाखिला लेते हैं ।कुछ बच्चे विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक होते हैं जिसके चलते इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स स्टडी वीजा संबंधित इंटरव्यू की तैयारी में जुट जाते हैं । कोचिंग सेंटर संचालकों की मानें तो गर्मियों की छुट्टियों में ही उनका साल भर का खर्चा निकल जाता है ।


Conclusion:वीओ - दमकल विभाग के अधिकारी रामपाल ने बताया कि बेसमेंट छोटे-मोटे सामान को स्टोर करने के लिए होता है जहां बच्चों को किसी सूरत में नहीं बिठाया जा सकता । कमर्शियल दुकानों में बेसमेंट से निकलने का रास्ता नही होता है अगर यहां पर आग लग तो लोगों को बचाना मुश्किल होगा । बेसमेंट में पानी का फैलाव भी कम होता है और सुरक्षा कर्मचारियों को प्रवेश करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । केबिनों की सीढ़ियों की चौड़ाई कम होने के कारण पहले ही ऊपर से नीचे आना मुश्किल होता है । बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर को बंद कराया जाएगा । प्रतिस्पर्धा की दौड़ में शहर में 270 बिना सुरक्षा के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं ।अधिकतर कोचिंग सेंटरों में सीढ़ियों से 4 बच्चे भी एक साथ ऊपर या नीचे नहीं आ सकते हैं । इन सेंटर संचालकों ने आमदनी के लालच में एक फ्लोर में छोटे-छोटे केबिन बनाए हुए हैं जहां बच्चे बैठकर पढ़ते हैं । आग लगने की स्थिति में यहां बड़ा हादसा हो सकता है ।

वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ट्वीट किया है कि अग्निशमन सुरक्षा हेतु हरियाणा सरकार अहम कदम उठाने जा रही है । जिसमें सभी स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल कोचिंग सेंटर हॉस्टल इत्यादि का एक माह के अंदर निरीक्षण होगा । निरीक्षण हेतु बनाई जाएगी कमेटियां । मास्टर फायर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा ।आग लगने पर त्वरित सहायता मिलेगी। अग्निशमन सुरक्षा हेतु ऐप तैयार किया जाएगा ।

बाईट - अग्निशमन अधिकारी- रामपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.