करनाल: सीएम सिटी करनाल में खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिना राशन कार्ड के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. लेकिन राशन कार्ड पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कंबोज कुछ बोलते नजर आ रहे हैं तो विभाग के अधिकारी कुछ और बोलते नजर आ रहे हैं.
1 महीने में किया जाएगा 2 लाख राशन कार्ड वितरण
राशन वितरित किए जाने के सवाल पर अधिकारी का कहना है कि राशन बनाने के बाद से लगभग पचास हजार लोगों को राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं और आने वाले महीने में दो लाख राशन कार्ड और वितरित किए जाएंगे. लेकिन सवाल यह उठता है कि जब पिछले 18 महीनों में राशन कार्ड नहीं बंट पाए तो अब आने वाले 1 महीने में 2 लाख राशन कार्ड को प्रशासन कैसे बांटेगा.
ज्यादा छप गई हैं राशन की कॉपी- कंबोज
वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज का कहना है यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है. जिन उपभोक्ताओं की एप्लिकेशन आती है तो उन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड भेजे जा रहे हैं. वहीं मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राशन कार्ड की कापियां ज्यादा छप गई हैं.