करनाल: हरियाणा के तरावड़ी क्षेत्र के रहने वाले नवदीप सैनी के घर आज बेहद खुशी का माहौल है. माता-पिता की इस खुशी का कारण उनके बेटे नवदीप सैनी हैं. नवदीप ने वो कर दिखाया है जो बहुत से खिलाड़ी करने के लिए जीवन भर तरसते हैं.
नवदीप ने पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए 3 विकेट हासिल किये और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं नवदीप ने 20वां ओवर मेडन किया और एक विकट भी हासिल किया है.
पूरे भारत के साथ साथ हरियाणा और करनाल के तरावड़ी में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम भी सबसे पहले नवदीप सैनी के घर पहुंची उनके परिजनों को नवदीप के इतिहास रचने की बधाई दी. उनके माता पिता और दादा से बातचीत करते हुए उनके पिता अमरजीत ने कहा कि वो बेटे इस कामयाबी से बेहद खुश हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि नवदीप के मैन ऑफ द मैच घोषित किए जाने पर हमें उस पर बहुत ही ज्यादा गर्व महसूस हुआ. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी नवदीप को उनकी कामयाबी पर बधाई दी गई है.
नीलोखेड़ी हलके के विधायक भगवान दास कबीरपंथी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी इस खुशी को सांझा करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा की नवदीप ने केवल हरियाणा का ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि पूरे देश नाम भी गर्व से ऊंचा कर दिया है.
नवदीप के जीवन में गौतम गंभीर का बड़ा रोल
जिस समय हरियाणा का ये खिलाड़ी करनाल में क्लब क्रिकेट खेलता था, उस समय गौतम गंभीर ने इस नवदीप की गेंदबाजी देखी थी. बताया जाता है कि नवदीप के पास उस समय दिल्ली तक जाने के पैसे नहीं थे. तो गौतम गंभीर नवदीप को दिल्ली लाये, लेकिन उस समय किसी कारण नवदीप का सिलेक्शन नहीं हो सका. बाद में गौतम गंभीर ने इसको लेकर बीसीसीआई पर भी काफी सवाल खड़े किये थे. अब जब नवदीप इंडिया के लिये पहले मैच में इतिहास बना चुके हैं, तो खुद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर उनको बधाई दी है. साथ ही बीसीसीआई पर भी निशाना साधा है.