ETV Bharat / state

करनाल गैंगरेप: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्‍य, बोलीं- इंसाफ होगा

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:37 PM IST

करनाल में पिछले हफ्ते दो गैंगरेप के मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस की जांच जारी है. इसी के चलते हरियाणा महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंचीं और जांच के बारे में जानकारी ली.

namrita gaur reached karnal for gang rape investigation
करनाल दो गैंगरेप: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्‍य

करनाल: सीएम सिटी करनाल से बीते दिनों सामने आए दो गैंग रेप के मामलों की जांच के मद्देनजर हरियाणा महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नम्रता गौड़ ने पुलिस की जांच प्रक्रिया को काफी ढीला बताया.

नम्रता गौड़ ने कहा कि पुलिस का दोनों मामले में काफी ढुलमुल रवैया दिख रहा है, जिस वजह से जांच होने में काफी देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में वो स्कूल की टीचर से भी मिलेंगी और मामले की पूरी जानकारी लेंगी.

करनाल दो गैंगरेप: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्‍य

निजी स्कूल की टीचर के आरोप

दरअसल, गैंगरेप का पहला मामला एक निजी स्कूल से सामने आया था. स्कूल की लाइब्रेरी टीचर ने करनाल के तहसीलदार और निजी स्कूल के मालिक पर लगाए थे. पीड़िता ने कहा कि प्रमोशन और सैलरी बढ़ाने के नाम पर उसके साथ गैंगरेप किया गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. एक डीएसपी और महिला थाना इंचार्ज इस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़िए: नौकरी दिलाने के बहाने युवती से गैंग रेप, सहेली समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से गैंगरेप

वहीं दूसरा गैंगरेप का मामला तरावड़ी में सामने आया था. जहां राइस मिल में नौकरी देने के बहाने बुलाई गई युवती के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया. आरोप है कि बंदूक की नोक पर गैंगरेप हुआ है. पीड़िता ने एक लड़की समेत 8 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में भी पुलिस की जांच चल रही है.

करनाल: सीएम सिटी करनाल से बीते दिनों सामने आए दो गैंग रेप के मामलों की जांच के मद्देनजर हरियाणा महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नम्रता गौड़ ने पुलिस की जांच प्रक्रिया को काफी ढीला बताया.

नम्रता गौड़ ने कहा कि पुलिस का दोनों मामले में काफी ढुलमुल रवैया दिख रहा है, जिस वजह से जांच होने में काफी देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में वो स्कूल की टीचर से भी मिलेंगी और मामले की पूरी जानकारी लेंगी.

करनाल दो गैंगरेप: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्‍य

निजी स्कूल की टीचर के आरोप

दरअसल, गैंगरेप का पहला मामला एक निजी स्कूल से सामने आया था. स्कूल की लाइब्रेरी टीचर ने करनाल के तहसीलदार और निजी स्कूल के मालिक पर लगाए थे. पीड़िता ने कहा कि प्रमोशन और सैलरी बढ़ाने के नाम पर उसके साथ गैंगरेप किया गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. एक डीएसपी और महिला थाना इंचार्ज इस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़िए: नौकरी दिलाने के बहाने युवती से गैंग रेप, सहेली समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से गैंगरेप

वहीं दूसरा गैंगरेप का मामला तरावड़ी में सामने आया था. जहां राइस मिल में नौकरी देने के बहाने बुलाई गई युवती के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया. आरोप है कि बंदूक की नोक पर गैंगरेप हुआ है. पीड़िता ने एक लड़की समेत 8 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में भी पुलिस की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.