करनाल: अवैध रूप से विकसित हो रही दो कॉलोनियों को नगर निगम ने गिरा दिया. महावीर कॉलोनी और गिरड़ा वाला पीर के पास कॉलोनी में कार्रवाई कर 3 शोरूम, मकानों की डीपीसी, गलियों व सीवरेज को उखाड़ा गया. नगर निगम आयुक्त विक्रम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में प्रॉपर्टी ना खरीदें और ना ही अवैध निर्माण करें, अन्यथा निर्माण गिराने या सील करने जैसी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़: अवैध कब्जे को छुड़वाने पहुंची नगर परिषद की टीम खाली हाथ लौटी वापस
नगर निगम आयुक्त विक्रम ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से बस रही इन दोनों कॉलोनियों की जानकारी उनके संज्ञान में आई थी. जिसके बाद इनके कॉलोनाईजरों व अवैध रूप से निर्माण कर रहे मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे. वहीं उनके द्वारा निर्माण को रोका नहीं गया, जिसके बाद निगम अपनी कार्रवाई को अमल में लाया.
ये भी पढ़ें:करनाल: ठगों ने मजदूर को बनाया निशाना, 10 हजार रुपये की जगह थमाई कागज की गड्डी
आयुक्त ने बताया कि निगम की डेमोलिशन स्क्वाड ने कार्रवाई कर अंडर कंस्ट्रक्शन जेसीबी की मदद से इन्हें गिराया. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बीडीपीओ करनाल कंचन लता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था. जिला नगर योजनाकार विक्रम सिंह, नगर निगम के भवन निरीक्षक राजेश कुमार व दलबीर सिंह और सिटी थाना से बड़ी संख्या में महिला व पुरूष कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत
उन्होंने कहा कि गत दिनों लोगों की जानकारी के लिए निगम की ओर से अवैध कॉलोनियों की सूची भी जारी की गई थी. उन्होंने नागरिकों से कहा कि शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले तहसील कार्यालय, नगर निगम कार्यालय और डीटीपी कार्यालय से इसकी जानकारी जरूर ले कि वह जगह अधिकृत है या अनाधिकृत. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने का अभियान नगर निगम की ओर से भविष्य में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: तोड़फोड़ करने गए हुडा के दस्ते को करना पड़ा विरोध का सामना