करनाल: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों द्वारा की जा रही ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए हरियाणा-पंजाब से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. ट्रैक्टर परेड के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए इसके लिए किसान अपने ट्रैक्टर की फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहें हैं.
दिल्ली पहुंचने से पहले किसान अपने ट्रैक्टर्स में ग्रीस, इंजन ऑयल और बाकी चीजें अच्छी तरह रिपयेर करवा रहे हैं ताकि परेड के दौरान किसी भी तरह का खलल ना पड़े. वहीं इन ट्रैक्टरों की मरम्मत का जिम्मा उठा रहें हैं करनाल जिले के दरड़ गांव का मकैनिक अमन सिंह.
ये भी पढ़ें: जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है प्रस्तावित रूट
अमन सिंह दिन रात महनत कर इन ट्रैक्टर्स की रिपेयरिंग कर रहें हैं और वो भी निशुल्क. अमन सिंह का कहना है कि वो भी इस किसान आंदोलन में अपना योगदान देना चाहतें हैं और परेड के लिए किसानों के ट्रैक्टर ठीक करके ही अपना योगदान दे रहें हैं. अमन सिंह ने कहा कि मैं रोजाना चार से पांच ट्रैक्टरों की सर्विसिंग कर रहा हूं और मैं किसानों से कोई पैसा नहीं लेता.
ये भी पढ़ें: टिकरी और ढांसा बॉर्डर पहुंचा 'राजस्थान का जहाज', ट्रैक्टरों के साथ परेड में लेंगे हिस्सा
इस मौके पर किसान नेता दिलबाग सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों में भारी उत्साह है. उन्होंने बताया कि किसान अपने ट्रैक्टर तैयार करवा रहें हैं और उन पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे लगाकर परेड में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कुंडली मानेसर एक्सप्रेस-वे पर बढ़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की संख्या, भारी संख्या में पहुंच रहे किसान
वहीं अन्य किसानों का कहना है कि न केवल नए, बल्कि पुराने ट्रैक्टर भी इस ट्रैक्टर मार्च के लिए तैयार किए जा रहे हैं, ताकि करनाल से भारी भीड़ जुटाई जा सके. किसान गांव में जाकर उन किसानों को सूचीबद्ध कर रहे हैं जिनके ट्रैक्टर दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी इस परेड में जाएंगे। न केवल किसान, बल्कि मैकेनिक भी ट्रैक्टर की सर्विसिंग मुफ्त में कराकर इस परेड के लिए समर्थन दे रहें हैं.