ETV Bharat / state

करनाल में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से व्यक्ति की मौत, शटरिंग शॉप पर काम करता था मृतक - करनाल मॉडल टाउन

करनाल में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिरकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक शटरिंग की दुकान पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. घटना के समय वो काम के सिलसिले में ही गया था.

person fell from roof in karnal
करनाल में छत से गिरकर मौत
author img

By

Published : May 30, 2023, 2:28 PM IST

करनाल: मॉडल टाउन (Karnal Model Town) में निर्माणाधीन घर की छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि काम करते समय वो छत से गिर गया. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव को भेजा गया.

मृतक का नाम बबलू है. जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी. वो करनाल के टयोंठ गांव का रहने वाला था. पिछले काफी समय से करनाल की बसंत विहार कॉलोनी की गली नंबर 5 में अपने परिवार के साथ वो किराए के मकान में रह रहा था. परिजनों ने बताया कि मृतक बबलू काफी समय से शटरिंग की दुकान पर काम करता था. वहां शटरिंग को लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर चालक के तौर पर प्राइवेट नौकरी कर रहा था.

ये भी पढ़ें- करनाल में देर रात सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

करनाल में छत से गिरकर मौत
हादसे के बाद मौके पर जमा लोग.

मृतक के भाई राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल टाउन के एक निर्माणाधीन मकान में वो शटरिंग के काम के लिए गया था. इस दौरान वो ट्रैक्टर खड़ा करके मकान की छत पर चला गया. उसी समय वो अचानक निर्माणाधीन मकान की छत से नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसको करनाल के हॉस्पिटल में उपचार के ले जाया गया लेकिन उस समय तक बबलू की मौत हो चुकी थी. बबलू की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक बबलू के भाई राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके 3 बच्चे हैं, जिनमें से दो बच्चों की शादी हो चुकी है जबकि एक लड़की की अभी शादी नहीं हुई.

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की निर्माणाधीन घर की छत से गिरने के मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा, परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: परिजनों को सौंपे गए मृतकों के शव, गंभीर रूप से घायल चंडीगढ़ PGI रेफर

करनाल: मॉडल टाउन (Karnal Model Town) में निर्माणाधीन घर की छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि काम करते समय वो छत से गिर गया. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव को भेजा गया.

मृतक का नाम बबलू है. जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी. वो करनाल के टयोंठ गांव का रहने वाला था. पिछले काफी समय से करनाल की बसंत विहार कॉलोनी की गली नंबर 5 में अपने परिवार के साथ वो किराए के मकान में रह रहा था. परिजनों ने बताया कि मृतक बबलू काफी समय से शटरिंग की दुकान पर काम करता था. वहां शटरिंग को लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर चालक के तौर पर प्राइवेट नौकरी कर रहा था.

ये भी पढ़ें- करनाल में देर रात सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, रातभर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

करनाल में छत से गिरकर मौत
हादसे के बाद मौके पर जमा लोग.

मृतक के भाई राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल टाउन के एक निर्माणाधीन मकान में वो शटरिंग के काम के लिए गया था. इस दौरान वो ट्रैक्टर खड़ा करके मकान की छत पर चला गया. उसी समय वो अचानक निर्माणाधीन मकान की छत से नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसको करनाल के हॉस्पिटल में उपचार के ले जाया गया लेकिन उस समय तक बबलू की मौत हो चुकी थी. बबलू की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक बबलू के भाई राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके 3 बच्चे हैं, जिनमें से दो बच्चों की शादी हो चुकी है जबकि एक लड़की की अभी शादी नहीं हुई.

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की निर्माणाधीन घर की छत से गिरने के मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा, परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: परिजनों को सौंपे गए मृतकों के शव, गंभीर रूप से घायल चंडीगढ़ PGI रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.