करनाल: बड़ा गांव के युवक ने बीवी और ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगा ली. लड़के की शादी 4 साल पहले हुई थी, फिलहाल पुलिस ने लड़के की पत्नी और उसकी सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक युवक की शादी 4 साल पहले हुई थी, पत्नी के साथ उसकी शादी के बाद से ही नहीं बन रही थी. पत्नी चाहती थी कि पति गांव में परिवार को छोड़कर करनाल शहर में आकर उसके साथ रहे, लेकिन युवक अपने परिवार के साथ ही रहना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद रहता था.
युवक के परिजनों का आरोप है कि लड़की वालों ने घर में आकर युवक उसके भाई और बहन के साथ भी मारपीट की. जिसके बाद से सोहन लाल नाम का युवक इस वाक्ये को भूल ना सका. गुरुवार देर रात सोहन लाल ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: कोविड-19 से जुड़ी जानकारी के लिए प्रशासन ने जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर
फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.