ETV Bharat / state

करनाल में 4800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार, सस्ते में खरीदकर नशेड़ियों को बेचता था आरोपी - नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने नशीली गोलियों की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो सस्ते दाम पर इन दवाओं को खरीदकर नशे के आदी लोगों को बेचता था.

4800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार
4800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:13 PM IST

करनाल: हरियाणा में शायद ही कोई दिन बीतता हो जब नशा तस्कर या नशीली दवाओं के तस्कर पुलिस के हत्थे ना चढ़ते हों. करनाल पुलिस ने भी एक शख्स को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से कुल 4800 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं.

जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतपाल उर्फ लाडी नाम के आरोपी को पकड़ा. जो करनाल के असंध का रहने वाला है और नशीली गोलियां बेचने का काम करता है. आरोपी सतपाल जब नशीली गोलियों की सप्लाई करने जा रहा था तो उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढौल चौक असंध से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पॉलीथीन बरामद हुई जिसमें प्रतिबंधित नशीली गोलियां लोमोटिल के कुल 80 पत्ते बरामद किए गए. प्रत्येक पत्ते में 60 गोलियां थी. इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 4800 नशीली गोलियां बरामद की गई. असंध पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21सी और 22सी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से नशीली गोलियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है. उसने यह नशीली गोलियां पास के ही एक मेडिकल स्टोर से सस्ते दाम पर खरीदी थी. आरोपी इन गोलियों को सस्ते दाम पर खरीदकर नशे के आदी लोगों को महंगे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल उन दोनों कड़ियों का पता लगा रही है, जहां से वो दवाएं खरीदकर लाता था और जिन्हें बेचता था.

ये भी पढ़ें: पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार: बैग से 1 किलो अफीम बरामद, झारखंड से जुड़े हैं तार

करनाल: हरियाणा में शायद ही कोई दिन बीतता हो जब नशा तस्कर या नशीली दवाओं के तस्कर पुलिस के हत्थे ना चढ़ते हों. करनाल पुलिस ने भी एक शख्स को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से कुल 4800 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं.

जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतपाल उर्फ लाडी नाम के आरोपी को पकड़ा. जो करनाल के असंध का रहने वाला है और नशीली गोलियां बेचने का काम करता है. आरोपी सतपाल जब नशीली गोलियों की सप्लाई करने जा रहा था तो उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढौल चौक असंध से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पॉलीथीन बरामद हुई जिसमें प्रतिबंधित नशीली गोलियां लोमोटिल के कुल 80 पत्ते बरामद किए गए. प्रत्येक पत्ते में 60 गोलियां थी. इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 4800 नशीली गोलियां बरामद की गई. असंध पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21सी और 22सी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से नशीली गोलियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है. उसने यह नशीली गोलियां पास के ही एक मेडिकल स्टोर से सस्ते दाम पर खरीदी थी. आरोपी इन गोलियों को सस्ते दाम पर खरीदकर नशे के आदी लोगों को महंगे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल उन दोनों कड़ियों का पता लगा रही है, जहां से वो दवाएं खरीदकर लाता था और जिन्हें बेचता था.

ये भी पढ़ें: पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार: बैग से 1 किलो अफीम बरामद, झारखंड से जुड़े हैं तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.