करनाल: सीएम सिटी में नीजि स्कूल लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला सुभाष गेट से सामने आया है, जहां एसबी मिशन स्कूल लॉकडाउन के दौरान भी खुला मिला. जैसे ही स्कूल खुलने की सूचना शिक्षा विभाग को मिली. शिक्षा विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची.
टीम जब मौके पर पहुंची तो मौके पर बच्चे पढ़ते मिले. वहीं जब टीचर्स के बारे में पूछा गया तो प्रबंधन टालमटोल करने लगा. इसके अलावा एक कमरा भी मिला. जब कमरे को खोला गया तो उसमें करीब 15 टीचर अंदर बंद मिले. बाद में प्रिंसिपिल की ओर से तर्क दिया गया कि बच्चों को अभिभावकों के कहने पर ही स्कूल में पढ़ाया जा रहा था.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हरियाणा में सभी प्राइवेट और स्कूल बंद करने के आदेश हैं. जिसके बाद प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों की ओर से ऑनलाइन तरीके से बच्चे को पढ़ाया जा रहा है. इन आदेशों के बावजूद करनाल में स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों और शिक्षकों को स्कूल बुलाया गया था.
ये भी पढ़िए: आज हरियाणा से सामने नहीं आया कोरोना का नया मामला, एक्टिव केस 81
वहीं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरीया ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वैसे ही उन्होंने मौके पर थाना शहर प्रभारी को छानबीन के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि स्कूल को सील कर दिया गया है और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
करनाल में कोरोना 6 मामले आ चुके हैं सामने
बता दें कि सीएम सिटी करनाल में कोरोना के अबतक 6 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 5 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना से एक मौत भी हुई है. बावजूद इसके स्कूल को खोला जाना एक बड़ी लापरवाही है.