करनाल: इंद्री के गांव शेरगढ़ के पास एक युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार गांव चंद्राव का रहने वाला 18 वर्षीय जसविंदर अपने गांव के ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर शेरगढ़ की तरफ जा रहा था. गांव के पास ही वो अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. उसके बाद उसके ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली गुजर गई.
ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत
घायल जसविंदर को आस-पास के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ड्राइवर ट्रैक्टर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि गांव चंद्राव से रेत की भरी ट्रॉली को लेकर एक व्यक्ति शेरगढ़ की तरफ आ रहा था. इसी दौरान गांव का जसविंदर भी उस ट्रैक्टर पर बैठ गया.
ये भी पढ़ें- करनाल में बाइक सवार दंपत्ति को ट्राला ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग
जसविंदर के चाचा अला सिंह ने बताया कि वो ट्रैक्टर पर बैठकर गांव से निकला ही था कि थोड़ी देर बाद ये हादसा हो गया है. वो परिवार में कमाने वाला अकेला था. मृतक के पिता की उम्र लगभग 2 साल पहले ही हो चुकी है. परिवार में उसकी मां और उसके दो छोटे बहन भाई हैं. जसविंदर की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
पुलिस अधिकारी रामदिया का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. इस बात की जांच की जा रही है कि जसविंदर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार था तो नीचे कैसे गिरा. इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- करनालः रेत से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत