करनाल: हरियाणा में आवारा पशुओं की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर लोग आवारा पशुओं की वजह से हादसों का शिकार होते हैं. बीती रात करनाल में भी दर्दनाक हादसा हो गया. डबरी गांव के पास स्टेट हाईवे पर एक गाय मृत पड़ी हुई थी. इस दौरान बाइक पर घर जा रहा शख्स मृत पड़ी गाय से टकरा गया. जिसकी वजह से शख्स की मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मुकेश कुमार है. जिसकी आयु करीब 30 वर्ष है. मुकेश कुमार मूल रूप से काछवा गांव करनाल का रहने वाला था. पिछले काफी समय से वो अपनी मां के साथ गांव सैदपुरा में रह रहा था. मुकेश अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था.
बताया जा रहा है कि उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और वो कंबाइन पर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मौके पर पहुंचे डायल 112 के इंचार्ज जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस को किसी राहगीर ने सूचना दी थी कि स्टेट हाईवे पर एक मृत पशु पड़ा हुआ है और यहां पर कोई भी हादसा हो सकता है. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम करीब चार से पांच मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- करनाल में सातवीं कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी, स्कूल जाने को लेकर मां से हुई थी कहासुनी
जांच अधिकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचे से पहले मुकेश की बाइक हाईवे पर मृत पड़ी गाय से टकरा गई. जिससे उसकी मौत हो गई. डायल 112 के इंचार्ज जगदीश ने बताया कि मृतक की जेब से उसका फोन बरामद हुआ था, जिसके द्वारा उसके परिजनों से संपर्क किया गया और उनको इस पूरे घटना की जानकारी दी गई. इस पूरे मामले में परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.