ETV Bharat / state

Karnal PWD JE Death Case: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने करनाल NDRI रोड पर लगाया जाम - करनाल एनडीआरआई रोड पर जाम

करनाल पीडब्ल्यूडी के जेई दीपक (Karnal PWD JE Death Case) की मौत पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनडीआरआई रोड पर जाम लगा दिया. कई घंटे तक जाम के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है.

करनाल एनडीआरआई रोड पर जाम
करनाल जेई दीपक की मौत मामला
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:41 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में जेई दीपक की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अब परिजन और ग्रामीण सड़क पर आ गये हैं. जेई के घरवालों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे. जेई दीपक गगसीना गांव से संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. चार दिन बाद उसका शव जाणी गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर से मिला था.

बताया जा रहा है कि दीपक एक करोड़ 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर चला था. उसे चंडीगढ़ बुलाया गया था. लेकिन उसकी गाड़ी मुनक नहर के किनारे मिली. गाड़ी में ना तो रुपये से भरा बैग था और ना ही दीपक. शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और नहर किनारे भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल 2 लोगों को हिरासत में पुलिस ने लिया है.

करनाल जेई दीपक की मौत मामला
कई घंटे तक सड़क जाम रही.

ये भी पढ़ें- Karnal Crime News: मृतक जेई के पास थे एक करोड़ से ज्यादा रुपये, परिजन बोले- BJP नेता का था यह पैसा

सड़क जाम कर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि JE की लाश 5 दिन बाद मिली है. लेकिन पुलिस इसमें ढीली कार्रवाई कर रही है. दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन जो धाराएं लगानी चाहिए थी वे नहीं लगाई गई है, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. जब तक धाराएं नहीं बढ़ाई जाती और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तक वो शांत नहीं होंगे. सड़क पर जाम की सूचना के बाद पहुंचें DSP गौरव फोगाट सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. अधिकारियों ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद उन्होंने जाम खोला.

करनाल जेई दीपक की मौत मामला
जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार.

करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग के चार दिन से लापता जेई दीपक का शव बरामद शुक्रवार को बरामद (Missing JE body recovered in Karnal) हुआ था. जेई के घरवालों ने करनाल के मुनक थाने में इसका शिकायत दी हुई थी. मंगलवार को जेई दीपक की गाड़ी कैथल रोड पर पश्चिमी यमुना नहर किनारे बरामद हुई थी. गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा भी टूट हुआ था. लापता होने की खबर पाते ही पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर पश्चिमी यमुना नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग के लापता जेई का मुनक नहर से मिला शव

करनाल: सीएम सिटी करनाल में जेई दीपक की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अब परिजन और ग्रामीण सड़क पर आ गये हैं. जेई के घरवालों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे. जेई दीपक गगसीना गांव से संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. चार दिन बाद उसका शव जाणी गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर से मिला था.

बताया जा रहा है कि दीपक एक करोड़ 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर चला था. उसे चंडीगढ़ बुलाया गया था. लेकिन उसकी गाड़ी मुनक नहर के किनारे मिली. गाड़ी में ना तो रुपये से भरा बैग था और ना ही दीपक. शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और नहर किनारे भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल 2 लोगों को हिरासत में पुलिस ने लिया है.

करनाल जेई दीपक की मौत मामला
कई घंटे तक सड़क जाम रही.

ये भी पढ़ें- Karnal Crime News: मृतक जेई के पास थे एक करोड़ से ज्यादा रुपये, परिजन बोले- BJP नेता का था यह पैसा

सड़क जाम कर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि JE की लाश 5 दिन बाद मिली है. लेकिन पुलिस इसमें ढीली कार्रवाई कर रही है. दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन जो धाराएं लगानी चाहिए थी वे नहीं लगाई गई है, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. जब तक धाराएं नहीं बढ़ाई जाती और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तक वो शांत नहीं होंगे. सड़क पर जाम की सूचना के बाद पहुंचें DSP गौरव फोगाट सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. अधिकारियों ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद उन्होंने जाम खोला.

करनाल जेई दीपक की मौत मामला
जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार.

करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग के चार दिन से लापता जेई दीपक का शव बरामद शुक्रवार को बरामद (Missing JE body recovered in Karnal) हुआ था. जेई के घरवालों ने करनाल के मुनक थाने में इसका शिकायत दी हुई थी. मंगलवार को जेई दीपक की गाड़ी कैथल रोड पर पश्चिमी यमुना नहर किनारे बरामद हुई थी. गाड़ी के ड्राइवर साइड का शीशा भी टूट हुआ था. लापता होने की खबर पाते ही पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर पश्चिमी यमुना नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- करनाल पीडब्ल्यूडी विभाग के लापता जेई का मुनक नहर से मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.