ETV Bharat / state

गैर कानूनी तरीके से युवाओं को भेज रहे थे विदेश, अब करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार - frauds arrested karnal

करनाल पुलिस ने मेहर सिंह और गुरजंट सिंह नाम के दो एजेंट्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुरजंट सिंह अब तक 15 से 30 लड़कों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेज चुका है.

करनाल पुलिस दो फर्जी एजेंट को पकड़ा
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:51 PM IST

करनाल: हरियाणा में ऐसे कई गैंग सक्रिय हैं, जो युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं. साथ ही कुछ गैंग और एजेंट ऐसे भी है, जो युवाओं को फर्जी तरीके से विदेश भेज रहे हैं. ऐसे ही गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले दो फ्रॉड करनाल पुलिस के हाथ लगे हैं. दोनों फ्रॉड 15 से 20 लाख रुपये में युवकों को गलत तरीके से विदेश भेजा करते थे.

करनाल पुलिस ने दो फर्जी एजेंटों को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि करनाल पुलिस ने मेहर सिंह और गुरजंट सिंह नाम के दो एजेंट्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मेहर सिंह असंध और गुरजंट जलमाना का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरजंट सिंह अबतक 15 से 30 लड़कों को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेज चुका है.

गलत तरीके से विदेश भेजने वाले दो फ्रॉड पुलिस के हाथ लगे

युवकों को गैर कानूनी तरीके से भेज रहे थे विदेश
सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ये लोग पहले युवकों का गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाते थे, फिर उन्हें गैर कानूनी तरीके से साउथ अमेरिका भेजते थे. यहीं नहीं रास्ते में पकड़े जाने का शक होने पर या तो ये लोग युवकों को छोड़कर फरार हो जाते, या तो फिर उन्हें गोली मार देते थे.

ये भी पढ़िए: अंबालाः फॉर्च्यूनर कार से 1046 अवैध शराब की बोतलें बरामद

पुलिस अधीक्षक ने की ऐसे एजेंट से दूर रहने की अपील

इसके साथ ही सुरेंद्र भौरिया ने लोगों को खासकर युवाओं को ऐसे एजेंट्स से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे एजेंट गलत तरीके से उन्हें विदेश पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसा करके युवक ना सिर्फ अपने भविष्य को दांव में लगा रहे हैं, बल्कि उनकी जान को भी बड़ा खतरा हो सकता है.

करनाल: हरियाणा में ऐसे कई गैंग सक्रिय हैं, जो युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं. साथ ही कुछ गैंग और एजेंट ऐसे भी है, जो युवाओं को फर्जी तरीके से विदेश भेज रहे हैं. ऐसे ही गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले दो फ्रॉड करनाल पुलिस के हाथ लगे हैं. दोनों फ्रॉड 15 से 20 लाख रुपये में युवकों को गलत तरीके से विदेश भेजा करते थे.

करनाल पुलिस ने दो फर्जी एजेंटों को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि करनाल पुलिस ने मेहर सिंह और गुरजंट सिंह नाम के दो एजेंट्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मेहर सिंह असंध और गुरजंट जलमाना का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरजंट सिंह अबतक 15 से 30 लड़कों को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेज चुका है.

गलत तरीके से विदेश भेजने वाले दो फ्रॉड पुलिस के हाथ लगे

युवकों को गैर कानूनी तरीके से भेज रहे थे विदेश
सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ये लोग पहले युवकों का गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाते थे, फिर उन्हें गैर कानूनी तरीके से साउथ अमेरिका भेजते थे. यहीं नहीं रास्ते में पकड़े जाने का शक होने पर या तो ये लोग युवकों को छोड़कर फरार हो जाते, या तो फिर उन्हें गोली मार देते थे.

ये भी पढ़िए: अंबालाः फॉर्च्यूनर कार से 1046 अवैध शराब की बोतलें बरामद

पुलिस अधीक्षक ने की ऐसे एजेंट से दूर रहने की अपील

इसके साथ ही सुरेंद्र भौरिया ने लोगों को खासकर युवाओं को ऐसे एजेंट्स से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे एजेंट गलत तरीके से उन्हें विदेश पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसा करके युवक ना सिर्फ अपने भविष्य को दांव में लगा रहे हैं, बल्कि उनकी जान को भी बड़ा खतरा हो सकता है.

Intro:विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले युवकों को भ्रमित कर लूटने वाले दो ठग चढ़े करनाल पुलिस के हत्थे,


Body:आज करनाल कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों के माध्यम से अपील करते हुए उन्होंने बताया कि आज युवा पीढ़ी में यू एस ए व कनाडा जाने का बहुत ही ज्यादा क्रेज बढ़ चुका है । इसी का फायदा उठाते हुए कुछ ठग तरह के एजेंट बाहर रोजगार देने और नौकरी दिलवाने व उनको सेटल करवाने का लालच देकर 15 से 20 लाख रूपए की ठगी करते हैं ।




Conclusion:इस केस में दो ठगों मेहर सिंह निवासी असंध व गुरजंट सिंह निवासी जलमाना को गिरफ्तार किया गया है । गुरजंट सिंह 15 से 30 लड़कों को नाजायज तरीके से बाहर भेज चुका है जो ना केवल जुर्म है बल्कि इमीग्रेशन एक्ट का उल्लंघन भी है । यह लोग पहले युवाओं का पासपोर्ट बनवाते हैं ,फिर साउथ अमेरिका भेजते हैं जिसका रूट बिल्कुल मुश्किल और अवैध है । रास्ते में बीमार व चलने में असमर्थ या अपने को संकट में पड़ते देख या तो उस युवा को वही मरने के लिए छोड़ देते हैं या फिर गोली मार देते हैं । सबसे पहले यह युवकों को इक्वाडोर ले जाते हैं जहां वीजा वहां पहुंचने के बाद बन जाता है ,वहां इनका बीजा बनवाया जाता है वहां के लोकल एजेंट व और युवक भी इकट्ठे किए होते हैं फिर इन सब को लेकर पैदल या किसी साधन से कोलंबिया फिर पनामा फिर पोस्ट्रिका फिर निकरागोवा फिर गोटेमाला इसके बाद मेक्सिको लेजाया जाता है । इसके बाद फिर उन्हें गलत रास्तों से अमेरिका का बॉर्डर पार करवाया जाता है । पहले बॉर्डर पार करने के बाद युवक गिरफ्तार कर लिए जाते थे और केस चलने के वही नागरिक बनने के चांस बन जाते हैं । अब नए अमेरिकी कानून के अनुसार ऐसे काफी युवकों को डिपोर्ट किया जा चुका है और अन्यों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है और अमेरिकी सरकार जल्द ही उनको भी डिपोर्ट कर देगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.