ETV Bharat / state

करनाल में अफीम सप्लाई करने वाले दो तस्कर झारखंड से गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर (opium smugglers arrested from Jharkhand) ली है. हाल ही में पुलिस ने 7 किलो 900 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसने पुलिस पूछताछ में झारखंड के दोनों तस्करों का खुलासा किया था.

opium smugglers arrested from Jharkhand
opium smugglers arrested from Jharkhand
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:41 PM IST

करनाल: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों और तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. ऐसे में शुक्रवार को करनाल पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है. जिसमें करनाल पुलिस ने झारखंड से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया (opium smugglers arrested from Jharkhand) है. मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी झारखंड से सस्ते दामों में अवैध नशीले पदार्थ लाकर करनाल में बेचने का काम किया करता था.

गौरतलब है कि हाल ही में जिला पुलिस करनाल की सीआईए 1 की टीम ने 2 मार्च को आरोपी शमशेर सिंह उर्फ शमी पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव नेवल जिला करनाल हाल मकान नम्बर 121 सी, रतन नगर जिला पटियाला पंजाब को थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से एक गाडी सहित गिरफ्तार किया (Karnal police arrested opium smugglers) था. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 7 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई थी. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर- 32/33 करनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- पलवल में अफीम की खेती पर पुलिस की छापेमारी, खेत मालिक फरार

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने अफीम को झारखंड के रहने वाले दो व्यक्तियों से खरीदकर लाने की बात का खुलासा किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये करनाल पुलिस टीम झारखंड के लिये रवाना हुई और झारखंड के हजारीबाग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लाया गया. जांच में खुलासा हुआ कि पूर्व गिरफ्तार आरोपी शमशेर सिंह पहले ट्रक ड्राईवर था. उसी दौरान शमशेर आरोपियों के सम्पर्क में आया था और अवैध नशीले पदार्थ अफीम को सस्ते दामों पर लाकर मोटे मुनाफे पर सप्लाई करने लग गया था. फिलहाल आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों और तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. ऐसे में शुक्रवार को करनाल पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है. जिसमें करनाल पुलिस ने झारखंड से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया (opium smugglers arrested from Jharkhand) है. मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी झारखंड से सस्ते दामों में अवैध नशीले पदार्थ लाकर करनाल में बेचने का काम किया करता था.

गौरतलब है कि हाल ही में जिला पुलिस करनाल की सीआईए 1 की टीम ने 2 मार्च को आरोपी शमशेर सिंह उर्फ शमी पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव नेवल जिला करनाल हाल मकान नम्बर 121 सी, रतन नगर जिला पटियाला पंजाब को थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से एक गाडी सहित गिरफ्तार किया (Karnal police arrested opium smugglers) था. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 7 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई थी. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर- 32/33 करनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- पलवल में अफीम की खेती पर पुलिस की छापेमारी, खेत मालिक फरार

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने अफीम को झारखंड के रहने वाले दो व्यक्तियों से खरीदकर लाने की बात का खुलासा किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये करनाल पुलिस टीम झारखंड के लिये रवाना हुई और झारखंड के हजारीबाग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लाया गया. जांच में खुलासा हुआ कि पूर्व गिरफ्तार आरोपी शमशेर सिंह पहले ट्रक ड्राईवर था. उसी दौरान शमशेर आरोपियों के सम्पर्क में आया था और अवैध नशीले पदार्थ अफीम को सस्ते दामों पर लाकर मोटे मुनाफे पर सप्लाई करने लग गया था. फिलहाल आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.