करनाल: सीएम सिटी करनाल में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आए दिन करनाल से चोरी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. बीते 25 अक्टूबर को सेक्टर 25 में हुई चोरी के मामले में सोहना क्राइम टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
4 दिन की रिमांड पर थे बदमाश
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को 4 दिन की रिमांड पर लिया था. पुलिस रिमांड के दौरान बदमाशों ने दूसरी कई लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत के भटगांव में दो महिलाओं और 6 साल की बच्ची पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
3 लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस ने रिमांड के दौरान लूट में इस्तेमाल की गई जिप्सी और चोरी किया गया अवन भी बरामद किया है. क्राइम टीम द्वारा दोनों बदमाशों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सोहना क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 65 में पिछले महीने हुई लूटपाट के आरोप में 2 बदमाशों को हिरासत में लिया था. जिसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया था.