ETV Bharat / state

करनाल में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Karnal Police Anti Auto Vehicle Theft Team

वाहन चोग गिरोह के खिलाफ करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. करनाल में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने किया गिरफ्तार किया है. (Vehicle thief gang busted in Karnal)

Vehicle thief gang busted in Karnal
करनाल में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 3:47 PM IST

करनाल: करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम की टीम द्वारा एक बार फिर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस बार टीम ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बत्तीस मोटरसाइकिल साथ ही तीन एक्टिवा भी बरामद की है.

एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम ने मोटरसाइकिल चोरों पर शिकंजा कसते हुए शनिवार को तीन आरोपी अर्जुन जिला कुरुक्षेत्र, जोगिंदर जिला करनाल व रुलदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा वर्ष 2021, 2022 व 2023 के दौरान थाना सिविल लाइन के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की अठारह वारदात, थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दस वारदात, थाना शहर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदात, थाना असंध के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात व तीन अन्य वारदात, कुल पैंतीस वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

Vehicle thief gang busted in Karnal
आरोपियों को कब्जे से वाहन बरामद.

इसके बाद आरोपियों के कब्जे से विभिन्न जगहों से बत्तीस मोटरसाइकिल व तीन एक्टिवा, कुल पैंतीस वाहन बरामद किए गए. बरामद की गई मोटरसाइकिल और एक्टिवा में अलग-अलग मार्का जैसे- स्प्लेंडर प्लस, प्लैटिना, पल्सर, हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल व एक्टिवा शामिल हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जोगिंदर सिंह (जीजा) व अर्जुन (साला) आपस में जीजा-साले लगते हैं. आरोपी जोगिंदर सिंह ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद आरोपी जोगिंदर के घर वालों ने उसे अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने साले अर्जुन के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

Vehicle thief gang busted in Karnal
करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए आरोपी अपने पास एक मास्टर चाबी रखते थे. यह चाबी सभी तरह की मोटरसाइकिलों में लग जाती थी. मोटरसाइकिल चोरी करने से पहले आरोपी उसकी रेकी करते थे और मोटरसाइकिल को अकेला पाते ही चाबी लगाकर उसे लेकर मौका से फरार हो जाते थे. जिस मोटरसाइकिल में वह चाबी नहीं लगती थी, आरोपी उस मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे डायरेक्ट करके चुरा लेते थे. मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद आरोपी इन मोटरसाइकिलों को तीसरे आरोपी रुलदा को सस्ते दाम में बेच देते थे और आरोपी रुलदा इन मोटरसाइकिलों को और महंगे दाम पर अन्य लोगों को बेच देता था.

इसके अलावा आरोपी कुछ दिन में रुपये लौटाने की बात कह कर लोगों से रुपए मांगते थे और चोरीशुदा मोटरसाइकिल उन लोगों के पास गिरवी रख देते थे. जिसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल वापस लेने नहीं जाते थे. जांच में यह भी खुलासा किया कि हुआ है कि आरोपियों ने ज्यादातर मोटरसाइकिल सेक्टर-12 की संडे मार्केट व अटल पार्क से चोरी की हैं और ज्यादातर वारदातों को आरोपियों ने दोपहर के समय ही अंजाम दिया है. एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम ने आज आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में चोरी के वाहन खरीदने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

करनाल: करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम की टीम द्वारा एक बार फिर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस बार टीम ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बत्तीस मोटरसाइकिल साथ ही तीन एक्टिवा भी बरामद की है.

एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम ने मोटरसाइकिल चोरों पर शिकंजा कसते हुए शनिवार को तीन आरोपी अर्जुन जिला कुरुक्षेत्र, जोगिंदर जिला करनाल व रुलदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा वर्ष 2021, 2022 व 2023 के दौरान थाना सिविल लाइन के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की अठारह वारदात, थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दस वारदात, थाना शहर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदात, थाना असंध के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात व तीन अन्य वारदात, कुल पैंतीस वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

Vehicle thief gang busted in Karnal
आरोपियों को कब्जे से वाहन बरामद.

इसके बाद आरोपियों के कब्जे से विभिन्न जगहों से बत्तीस मोटरसाइकिल व तीन एक्टिवा, कुल पैंतीस वाहन बरामद किए गए. बरामद की गई मोटरसाइकिल और एक्टिवा में अलग-अलग मार्का जैसे- स्प्लेंडर प्लस, प्लैटिना, पल्सर, हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल व एक्टिवा शामिल हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जोगिंदर सिंह (जीजा) व अर्जुन (साला) आपस में जीजा-साले लगते हैं. आरोपी जोगिंदर सिंह ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद आरोपी जोगिंदर के घर वालों ने उसे अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने साले अर्जुन के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

Vehicle thief gang busted in Karnal
करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए आरोपी अपने पास एक मास्टर चाबी रखते थे. यह चाबी सभी तरह की मोटरसाइकिलों में लग जाती थी. मोटरसाइकिल चोरी करने से पहले आरोपी उसकी रेकी करते थे और मोटरसाइकिल को अकेला पाते ही चाबी लगाकर उसे लेकर मौका से फरार हो जाते थे. जिस मोटरसाइकिल में वह चाबी नहीं लगती थी, आरोपी उस मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे डायरेक्ट करके चुरा लेते थे. मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद आरोपी इन मोटरसाइकिलों को तीसरे आरोपी रुलदा को सस्ते दाम में बेच देते थे और आरोपी रुलदा इन मोटरसाइकिलों को और महंगे दाम पर अन्य लोगों को बेच देता था.

इसके अलावा आरोपी कुछ दिन में रुपये लौटाने की बात कह कर लोगों से रुपए मांगते थे और चोरीशुदा मोटरसाइकिल उन लोगों के पास गिरवी रख देते थे. जिसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल वापस लेने नहीं जाते थे. जांच में यह भी खुलासा किया कि हुआ है कि आरोपियों ने ज्यादातर मोटरसाइकिल सेक्टर-12 की संडे मार्केट व अटल पार्क से चोरी की हैं और ज्यादातर वारदातों को आरोपियों ने दोपहर के समय ही अंजाम दिया है. एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट की टीम ने आज आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में चोरी के वाहन खरीदने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 26, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.