करनाल: तीन कृषि कानून का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया है. इसी के मद्देनजर करनाल पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. करनाल पुलिस ने शुक्रवार सुबह किसान संगठनों के साथ बैठक भी की.
उप अधीक्षक जगदीप दुहन ने बताया कि चक्का जाम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. कल किसान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग पर दो टोल सहित 11 जगह चक्का जाम करेंगे. सबसे ज्यादा पुलिस फोर्स को घरौंडा के बसताड़ा टोल पर तैनात किया गया है.
ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन: फोगाट खाप ने चक्का जाम को लेकर गांवों में करवाई मुनादी
उप अधीक्षक ने बताया कि इमरजेंसी को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा. अगर किसानों के इस चक्का जाम में उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाने की कोशिश की गई तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढे़ं- दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कि लोग दोपहर 12:00 से 3:00 तक अगर कोई ज्यादा इमरजेंसी ना हो तो अपने घरों से ना निकलें, ताकि उन्हें किसी किस्म की परेशानी का सामना ना करना पड़े.