करनाल: जिसा उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार लॉकडाउन में घर-घर सब्जी पहुंचाने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी को भी सब्जी की दिक्कत ना हो. शहरवासियों को धैर्य बनाकर रखना होगा और अपने अधिकृत सब्जी विक्रेता से ही सब्जी खरीदनी होगी.
अधिकृत विक्रेता ही लोगों के वार्ड, कॉलोनी और सेक्टर में नागरिकों के दरवाजे पर सब्जी और फल उपलब्ध करवाएंगे. जिनका समय सुबह 9:00 से शाम 5:30 तक सुनिश्चित किया गया है, लेकिन अभी भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं.
सब्जी ट्राली के आते ही लोगों में सब्जी लेने की होड़ लग जाती है, जिसके कारण धारा-144 का उल्लंघन हो रहा है. मौके पर नगर निगम के अधिकारी आकर सख्ती से स्थिति को दुरुस्त करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सब्जी विक्रेता के दस्तावेज भी चेक किए.
नगर निगम अधिकारी मनोज कुमार द्वारा लोगों से अपील की गई कि वो प्रशासन के निर्देशों की पालना करें और प्रशासन का सहयोग करें. वहीं कुछ लोग अभी भी प्रशासन द्वारा हर वार्ड में दो किराना स्टोर वाले अधिकृत किए जाने से असमंजस में हैं.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
उनका कहना है कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल रही है कि उन्हें किराने का सम्मान कैसे प्राप्त होगा, क्योंकि सड़क पर पुलिस प्रशासन उन्हें कहीं जाने नहीं देती. उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देश अनुसार सब्जी विक्रेता किराना स्टोरों को अधिकृत किया गया है.
करनाल में 207 किराना स्टोर, 78 सब्जी विक्रेता व 28 थोक किराना विक्रेता घर-घर खाद सामग्री पहुंचा सकेंगे. दूध विक्रेता मोटरसाइकिल पर ड्रम रखकर दूध बेच सकेंगे. इसकी निगरानी के लिए 20 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन लोगों में इस बात की खलबली जरूर है कि क्या प्रति वार्ड दो किराना स्टोर वाले इतने लोगों की पूर्ति कर पाएंगे.
अगर आप करनाल में रहते हैं और आपको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है तो आपकी सहायता के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आप हेल्पलाइन नंबर- 01844076099, 9466124 पर कॉल कर सकते हैं.