करनाल: शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को करनाल में 22 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें एक बैंक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसकी जानकारी सीएमओ अश्वनी कुमार आहुजा ने दी है.
उन्होंने बताया कि सभी 22 पॉजिटिव मामले जिले के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं. करनाल में एक बैंक कर्मचारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है और कुछ मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने से सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच करने में जुट गई है. करनाल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 587 पॉजिटिव मामले आए हैं, जिनमें से 8 की मृत्यु हो गई है, 177 एक्टिव हैं और 402 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- गोहाना: चोपड़ा कॉलोनी में हुई हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित
बता दें कि, करनाल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए एटींजन टेस्ट किए जा रहे हैं. इस टेस्ट से कोरोना की रिपोर्ट एक घंटे के अंदर आ जाती है. अब तक करनाल में 24,606 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 23,674 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.