करनाल: क्लब मार्केट करनाल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने Good Hopes नाम के अल्ट्रासाउंड सेंटर छापा मारा. स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि गुड हॉप्स डायग्नोस्टिक सेंटर करनाल (Good Hopes Diagnostic Center Karnal) में लिंग जांच की जा रही है. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाल बिछा कर छापेमारी की.
इस छापेमारी में कैथल के रहने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपी सेंटर के लिए एक दलाल के रूप में काम करते थे. आरोपियों के पास से 14 हजार नकद रुपए तथा एक बैग में भारी मात्रा में नींद की दवाइयां तथा अन्य दवाइयां बरामद की गई हैं. आरोपियों द्वारा लिंग जांच करवाने के लिए कुल 40 हजार रुपये में डील हुई थी. जिसमें से इन्हें 25 हजार ऑनलाइन तथा 14 हजार नकद दिए गए थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP