ETV Bharat / state

गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में करनाल को मिले 3 स्टार, हरियाणा का पहला और देश का तीसरा शहर

आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से सितंबर में जीएफसी यानी की गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग के लिए सर्वे कराया गया था. जिसके आधार पर करनाल को गार्बेज फ्री सिटी घोषित कर तीन स्टार दिए गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला करनाल पूरे हरियाणा में अकेला, जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर पर है.

गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में करनाल को मिले 3 स्टार
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:52 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल गार्बेज फ्री शहरों की रैकिंग में पूरे उत्तर भारत में तीसरे नंबर पर आया है. यहीं नहीं हरियाणा में भी गार्बेज फ्री शहरों की लिस्ट में करनाल को पहला स्थान मिला है. गार्बेज फ्री सिटी की ताजा रैकिंग में करनाल को 5 में से 3 स्टार मिले हैं.

गार्बेज फ्री शहरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर करनाल

बता दें कि आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से सितंबर में जीएफसी यानी की गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग के लिए सर्वे कराया गया था. जिसके आधार पर करनाल को गार्बेज फ्री सिटी घोषित कर तीन स्टार दिए गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला करनाल पूरे हरियाणा में अकेला जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर का शहर है.

हरियाणा का पहला गार्बेज फ्री शहर बना करनाल

नगर निगम आयुक्त निशांत सिंह यादव ने करनाल वासियों को बधाई देते हुए कहा कि करनाल के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. जिसे सरकार और जनता दोनों के बूते पर हासिल किया गया है. वहीं करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा है कि बेशक करनाल को 3 स्टार की उपलब्धि मिली हो, लेकिन हम इससे संतोष नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि करनाल 5 स्टार पाने के लिए आगे कोशिश करता रहेगा.

गार्बेज फ्री शहरों में उत्तर भारत में करनाल नंबर-1

गार्बेज फ्री सिटी की ताजा रैंकिंग

रैकिंग शहर स्टार
1 नवी मुंबई (महाराष्ट्र) 5
2 तलाला (गुजरात) 3
3 करनाल (हरियाणा) 3
4 मीरा भयंदर (महाराष्ट्र) 3
5 लोनावला (महाराष्ट्र) 3
6 सासवाद (महाराष्ट्र) 3

ये भी पढ़िए: 1996 की वो शाम, जब दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश

बता दें कि करनाल के लिए ये कोई पहली उपलब्धि नहीं है. इसे पहले करनाल को ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस की रेटिंग भी मिल चुकी है. इस तरह से सर्वेक्षण के कुल 6 हजार अंकों में से करनाल शहर ने एक चौथाई यानि 1500 अंक पक्के कर लिए हैं.

करनाल: सीएम सिटी करनाल गार्बेज फ्री शहरों की रैकिंग में पूरे उत्तर भारत में तीसरे नंबर पर आया है. यहीं नहीं हरियाणा में भी गार्बेज फ्री शहरों की लिस्ट में करनाल को पहला स्थान मिला है. गार्बेज फ्री सिटी की ताजा रैकिंग में करनाल को 5 में से 3 स्टार मिले हैं.

गार्बेज फ्री शहरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर करनाल

बता दें कि आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से सितंबर में जीएफसी यानी की गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग के लिए सर्वे कराया गया था. जिसके आधार पर करनाल को गार्बेज फ्री सिटी घोषित कर तीन स्टार दिए गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला करनाल पूरे हरियाणा में अकेला जबकि पूरे देश में तीसरे नंबर का शहर है.

हरियाणा का पहला गार्बेज फ्री शहर बना करनाल

नगर निगम आयुक्त निशांत सिंह यादव ने करनाल वासियों को बधाई देते हुए कहा कि करनाल के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. जिसे सरकार और जनता दोनों के बूते पर हासिल किया गया है. वहीं करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा है कि बेशक करनाल को 3 स्टार की उपलब्धि मिली हो, लेकिन हम इससे संतोष नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि करनाल 5 स्टार पाने के लिए आगे कोशिश करता रहेगा.

गार्बेज फ्री शहरों में उत्तर भारत में करनाल नंबर-1

गार्बेज फ्री सिटी की ताजा रैंकिंग

रैकिंग शहर स्टार
1 नवी मुंबई (महाराष्ट्र) 5
2 तलाला (गुजरात) 3
3 करनाल (हरियाणा) 3
4 मीरा भयंदर (महाराष्ट्र) 3
5 लोनावला (महाराष्ट्र) 3
6 सासवाद (महाराष्ट्र) 3

ये भी पढ़िए: 1996 की वो शाम, जब दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश

बता दें कि करनाल के लिए ये कोई पहली उपलब्धि नहीं है. इसे पहले करनाल को ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस की रेटिंग भी मिल चुकी है. इस तरह से सर्वेक्षण के कुल 6 हजार अंकों में से करनाल शहर ने एक चौथाई यानि 1500 अंक पक्के कर लिए हैं.

Intro:कूड़ा-कर्कट मुक्त शहर के लिए करनाल को मिले 3 स्टार, इस उपलब्धि के करनाल रहा पुरे उत्तरी भारत में पहले और देशभर में तीसरे स्थान पर, मेयर रेनू बाला गुप्ता और नगरनिगम आयुक्त ने निगम  समर्पित सफाई कर्मचारियों और करनाल के जागरूक लोगो को दी बधाई  जिनकी वजह से यह मुकाम हुआ हासिल ।Body:करनाल के नागरिकों के लिए खुशी भरी खबर। अपने शहर को गारबेज फ्री सिटी घोषित कर 3 स्टार मिले हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने वाला करनाल केबल पुरे हरियाणा में नहीं पुरे उत्तरी भारत का अकेला  और महाराष्ट्र व गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर है। इसका श्रेय कूड़ा-कर्कट उठाने वाले समर्पित सफाईकर्ता व जागरूक नागरिकों को जाता है। उपलब्धि को लेकर करनाल मेयर रेनू बाला ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से बीते माह सितम्बर में जी.एफ.सी. यानि गारबेज फ्री सिटी की रेटिंग के लिए थर्ड पार्टी की ओर से मूल्यांकन करवाया गया था। इसके बाद ऐसे शहरों को स्टार रेटिंग की घोषणा हुई। परिणाम स्वरूप रेटिंग में  महाराष्ट्र की नवी मुम्बई को 5 स्टार, गुजरात के तलाला को 3 स्टार और हरियाणा के करनाल को भी 3 स्टार मिले। 
 इस श्रृंखला में करनाल के बाद महाराष्ट्र के ही मीरा भयंदर सहित 11 अन्य शहरों को 3 स्टार और इसी राज्य के 4 शहरों खानापुर, बल्लारपुर, वासाई विवार व मलकापुर को 1-1 स्टार मिला है।सैवन स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल को लेकर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि ऐसी रेटिंग स्वच्छता के उच्च मानदण्डों को लेकर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में पहले स्वयं शहर को गारबेज फ्री सिटी घोषित करते हैं और फिर उक्त मंत्रालय की थर्ड पार्टी एसेसमेंट करती है। इसमें एक कंडीशन यह भी है कि स्टार रेटिंग की दौड़ में वही शहर शामिल हो सकता है, जो ओ.डी.एफ. फ्री हो। करनाल पहले ही इस उपलब्धि को हासिल कर चुका है और एक कदम ओर आगे बढ़ते हुए ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस हो चुका है। इसका फायदा हमारे शहर को आगामी जनवरी 2020 में होने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में मिलेगा। इस प्रकार सर्वेक्षण के कुल 6 हजार अंको में से हमने अपने शहर के लिए एक चौथाई यानि 1500 अंक पक्के कर लिए हैं।
 Conclusion:रेनू बाला गुप्ता  ने कहा है कि बेशक 3 स्टार की उपलब्धि के लिए करनाल हरियाणा का पहला शहर घोषित हुआ है, लेकिन हम इससे संतोष कर नहीं बैठेंगे, बल्कि पूरे समर्पण के साथ अगली बार के लिए 5 या 7 स्टार हासिल करने के प्रयास करेंगे। उन्होंने शहर के तमाम नागरिकों से अपील की है कि वे साफ-सफाई को लेकर अपना व्यवहार और पेस इसी तरह से बनाए रखें। करनाल स्वच्छता को लेकर देशभर में उपलब्धि हासिल करता रहेगा। 

बाइट 2 -रेनू बाला गुप्ता मेयर करनाल
बाईट 3 -निशांत यादव - नगरनिगम आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.