ETV Bharat / state

हरियाणाः दिन में रेकी रात में चोरी, खेत में छुपाकर एक साथ मोटी कमाई का इरादा, ऐसे पहुंचे जेल - करनाल कृषि यंत्र चोरी

करनाल पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मोटी कमाई करने के लिए कृषि यंत्रों को चुराकर खेत में छुपा देते थे. चोर इस फिराक में थे कि वो अगर इन सभी चोरी के सामान को साथ में बेचेंगे तो उन्हें मोटा पैसा मिलेगा, लेकिन पुलिस ने चोरों का ये प्लान फेल कर दिया.

karnal Four thieves arrest
मोटी कमाई करने के लिए चोरी कर खेत में छुपा देते थे सामान, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 6:03 PM IST

करनाल: अगर आप भी कृषि यंत्रों को खेत पर या घर के बाहर ही छोड़ जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि हरियाणा में कृषि यंत्रों की चोरी करने वाले गिरोह का करनाल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह के तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो दिन में रेकी कर रात में कृषि यंत्रों की चोरी को अंजाम दिया करते थे.

पुलिस ने इन तीन शातिर चोरों को इंद्री रोड से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों चोरों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. इससे पहले पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी मनवर को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो करनाल के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी, पकड़ी गई रिकॉर्ड चोरी, करोड़ों का जुर्माना

पुलिस ने चोरों से 2 अवैध देसी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, एक लोहे का सरिया, एक महिंद्रा ट्रैक्टर और तीन ट्रॉलियां बरामद की हैं. पुलिस पूछताछ में चोरों ने ये भी बताया कि वो पहले अपनी बाइक पर सवार होकर दिन के वक्त खेतों में या फिर घरों के बाहर खड़े कृषि यंत्रों और अन्य सामानों की रेकी करते थे. फिर रात के वक्त मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन में हुई तंगी ने दो दोस्तों को बना दिया चोर, घर चलाने के लिए भी नहीं थे पैसे

पुलिस ने बताया कि चोरों ने चोरी हुआ सामान अपने घरों में या फिर गन्ने के खेत में छुपाकर रखा था ताकि वक्त आने पर सभी सामान को बेचकर वो मोटा पैसा कमा सकें, लेकिन चोरों का ये प्लान करनाल पुलिस ने फेल कर दिया. अब इस गिरोह के चारों चोर जेल की हवा खा रहे हैं.

करनाल: अगर आप भी कृषि यंत्रों को खेत पर या घर के बाहर ही छोड़ जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि हरियाणा में कृषि यंत्रों की चोरी करने वाले गिरोह का करनाल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह के तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो दिन में रेकी कर रात में कृषि यंत्रों की चोरी को अंजाम दिया करते थे.

पुलिस ने इन तीन शातिर चोरों को इंद्री रोड से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों चोरों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. इससे पहले पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी मनवर को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो करनाल के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी, पकड़ी गई रिकॉर्ड चोरी, करोड़ों का जुर्माना

पुलिस ने चोरों से 2 अवैध देसी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, एक लोहे का सरिया, एक महिंद्रा ट्रैक्टर और तीन ट्रॉलियां बरामद की हैं. पुलिस पूछताछ में चोरों ने ये भी बताया कि वो पहले अपनी बाइक पर सवार होकर दिन के वक्त खेतों में या फिर घरों के बाहर खड़े कृषि यंत्रों और अन्य सामानों की रेकी करते थे. फिर रात के वक्त मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन में हुई तंगी ने दो दोस्तों को बना दिया चोर, घर चलाने के लिए भी नहीं थे पैसे

पुलिस ने बताया कि चोरों ने चोरी हुआ सामान अपने घरों में या फिर गन्ने के खेत में छुपाकर रखा था ताकि वक्त आने पर सभी सामान को बेचकर वो मोटा पैसा कमा सकें, लेकिन चोरों का ये प्लान करनाल पुलिस ने फेल कर दिया. अब इस गिरोह के चारों चोर जेल की हवा खा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.