करनाल: हरियाणा का करनाल जिला पूरी तरह से पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त हो गया है. इस मौके पर स्कूली छात्रों और नगर निगम कर्मचारियों ने शहरवासियों का धन्यावाद करने के लिए स्वच्छता रैली का आयोजन किया.
नगर निगम ने निकाली धन्यवाद यात्रा
उनकी नगर निगम की इस रैली का नाम ही धन्यवाद यात्रा था. नगर निगम आयुक्त निशांत यादव ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नगर निगम आयुक्त निशांत यादव ने कहा लोगो की सुविधा के लिए निगम की ओर से चलाई गई बैग वेन है, जो सस्ते दाम पर लोगो को यह बैग मुहैया करवाई जा रही है.
ये भी जाने- HC के फैसले के बाद सामने आई इंद्रजीत दहिया की प्रतिक्रिया, किया कोर्ट का धन्यवाद
बताए प्लास्टिक के नुकसान
इस दौरान उन्होंने लोगों के प्लास्टिक के नुकसान बताये और कहा कि प्लास्टिक धरती से लेकर पर्यावरण और जानवरों सभी के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि लोगों के प्रयासों से ही करनाल ने यह उपलब्धि हासिल की है.
नगर निगम ने बनवाएं एक लाख कॉटन के बैग
आपको बता दें कि नगर निगम ने एक लाख कॉटन के बैग बनवाए है. जिसे हर एक घरों में बांटा जाएगा. आयुक्त ने यह भी कहा कि करनाल में सात कंपनी है, जो कपड़े का बैग बना रही है.
पीएम मोदी पहले ही जाहिर कर चुके है प्लास्टिक इस्तेमाल पर चिंता
यह स्वच्छता रैली शहर की मुख्य सड़को से होते हुए मॉडल टाऊन पहुंची जहाँ रैली का समापन हुआ. आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने देश के लोगों से प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की बात कही थी.