करनाल: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. जिसका असर हरियाणा के कई जिलों में भी देखा जा रहा है. अगर बात करनाल की करें तो यहां भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है.
असंध में कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी तो कई दुकानें इस दौरान खुली नजर आई. सुबह असंध की नई अनाज मंडी में कई किसान संगठनों और राजनीतिक दलों के लोग इकट्ठा हुए और बाद में एक जलूस का रूप लेते हुए असंध के कई बाजारों से गुजरे और दुकानदारों को शांतिपूर्ण तरीके से दुकानें बंद करने की अपील की.
किसान नेताओं का आरोप था कि ये कृषि विधेयक किसानों को मजदूर बनाने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि अगर आज दुकानें बंद नहीं की गई तो वो दिन दूर नहीं जब इस देश का किसान बर्बाद हो जाएगा और फिर दुकानों में बेचने के लिए कुछ नहीं बचेगा.
ये भी पढ़िए: रोहतक में किसानों ने की सड़कें जाम, भारी पुलिस बल मौजूद
करनाल के अलावा रोहतक, अंबाला और यमुनानगर में भी किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. अंबाला में कई पंजाबी सिंगर किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं तो यमुनानगर में हजारों किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. वहीं रोहतक में किसानों की ओर से कई जगहों पर रोड जाम किया गया है.