करनाल: मंगलवार को करनाल के इंद्री हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अचानक प्रशासन के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर मकान तोड़ने पहुंच गए. करनाल इन्द्री हाइवे रोड पर बनी पांच दुकानों के आगे दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ था.
इस अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला है. यहां दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ था. दुकानों के आगे बड़े शेडो का निर्माण किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. प्रशासन द्वारा स्टेट हाईवे पर अनाज मंडी के सामने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार दर्पण कंबोज की अगवाई में इस अतिक्रमण हटाया गया.
ये भी पढ़ें- अंबाला: बिल्डिंग गिराने गई परिषद की टीम को देखकर मकान मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश
तहसीलदार दर्पण कंबोज ने बताया कि इन दुकानों को पहले नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही अतिक्रमण हटाया इसलिए यह कार्रवाई की गई है.
नगर पालिका सचिव देवेंद्र नरवाल का कहना है कि यदि कोई अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि नोटिस देने के बावजूद भी अवैध निर्माण हो रहा है तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.