करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में एक कैदी अस्पताल से फरार हो गया. उसे इलाज के लिए करनाल सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. कैदी पवन उर्फ मौत बाथरूम जाने के बहाने टूटी खिड़की से भाग गया. कैदी को 6 दिन पहले ही पुलिस ने कुरुक्षेत्र के बुधेरा गांव से गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन देसी कट्टा निकालते समय गोली उसके ऊपर ही चल गई थी. जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime News: पुलिस को गोली मारने वाला था बदमाश पवन उर्फ 'मौत', बैक फायर से खुद ही हुआ घायल, गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पिछले 6 दिनों से पवन उर्फ मौत निवासी तखाना का इलाज करनाल सिविल अस्पताल में चल रहा था. शनिवार सुबह जब उसको जांच के लिए सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया तो कैदी ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि उसे बाथरूम जाना है. जहां बाथरूम जाने की आड़ में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी पवन उर्फ मौत बाथरूम की टूटी खिड़की से भागने में कामयाब रहा.
पवन उर्फ मौत तखाना गांव का रहने वाला है. तरावड़ी थाने में पवन के खिलाफ मामला दर्ज था. जिसके तहत इसको गिरफ्तार किया था. पवन पर जान से मारने की धमकी और फिरौती तथा 307 के तहत अन्य कई सारे केस दर्ज हैं. 4-5 दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करते समय भी उसके पास लोडेड गन थी. बाइक से गिरने गोली उसके ऊपर चल गई. जिसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में उसे भर्ती किया था. अस्पताल में उसने शौचालय जाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद टूटी हुई खिड़की से फरार हो गया. मोहन लाल, CIA-2 इंचार्ज
पुलिस ने कैदी को 6 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि कैदी पवन पर चोरी, डकैती समेत अलग-अलग थानों में 5 मामले दर्ज हैं. कुछ मामलों में कैदी सजा काट रहा है. कैदी पवन पहले भी पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया था. जिसके बाद उसने एक शराब ठेकेदार से भी फिरौती भी मांगी थी. 28 अगस्त को करनाल सीआईए-2 की टीम ने कैदी पवन को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस पर उसने फायर करने की कोशिश की तो गोली उसके ही ऊपर लग चल गई. गोली उसकी बैक साइड के आर-पार हो गई थी. पुलिस की कई टीमें फरार कैदी की तलाश करने में जुट गई है.