करनाल: हरियाणा में इस समय राजनीति चरम पर है. मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने 'विपक्ष आपके समझ' कार्यक्रम छेड़ दिया है. प्रदेशभर में हरियाणा कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यक्रम कर सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से सात साल बेमिसाल कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.
सोमवार को करनाल से हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान सरकार की ओर से सात साल में कई गई उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा गया. मौके पर बीजेपी के जिला स्तर के नेता, पूर्व विधायक नीलोखेड़ी, मौजूदा विधायक इंद्री, मेयर करनाल और कई पदाधिकारी मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री ने किसान योजनाओं, पेंशन, नई शिक्षा नीति, महंगाई और रोजगार में पारदर्शिता लाने में बीजेपी सरकार की उपलब्धि बताई.
ये पढ़ें- कांग्रेस जीतेगी ऐलनाबाद उपचुनाव, दूसरे-तीसरे नंबर के लिए लड़ेगी बीजेपी और इनेलो- हुड्डा
वहीं ऐलनाबाद चुनाव पर कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी प्रत्याशी की जीत होना तय बताया. वहीं ईटीवी भारत संवाददाता के एक सवाल कि मॉडल संस्कृति स्कूलों को शुरू तो किया, लेकिन ना अध्यापक और ना ही अभी तक इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर पाया है. जिस वजह से अभिवावकों में रोष है. इस पर शिक्षा मंत्री जवाब दिया कि आनेवाले समय में इन योजनाओं पर ठीक प्रकार से काम चलेगा, क्योंकि किसी भी नए काम में समय लगता है.
ये पढ़ें- Haryana Cabinet Meeting: 2 नवंबर को चंडीगढ़ में होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक