करनालः बाबा राम सिंह का आज यानि शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए नानकसर गुरुद्वारे में उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि संत बाबा राम सिंह ने किसानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए ये कुर्बानी दी है. ऐसे में हम उनकी इस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बाबा से किसानों का दुख देखा नहीं गया और सरकार के इस रवैये से खफा होकर ही उन्होंने ये कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि किसान संगठनों के तमाम बड़े लोग आज यहां पहुंच रहे हैं. जो बाबा संत राम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
उन्होंने ये भी अपील की है कि जो भाई सिंघु बॉर्डर पर बैठे हैं. वो शांतिपूर्वक तरीके से अपना प्रदर्शन करें और कोई भी व्यक्ति भावुक होकर गलत कदम ना उठाए.
गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. हरियाणा में किसान आंदोलन को तेज करने में इनकी मुख्य भूमिका है और शुरू से ही है भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः बाबा राम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री, आज होगा अंतिम संस्कार