ETV Bharat / state

करनाल: कुटेल गांव के खेतों से मिला सुनार का शव, लूट के बाद हत्या की आशंका - goldsmith body found karnal

कुटेल गांव के खेतों से सुनार का शव मिला है. राजकुमार नाम का सुनाव बीती शाम से लापता था. परिजनों ने लूट के बाद राजकुमार की हत्या करने की आशंका जताई है.

goldsmith body found for fields of Kutel
कुटेल गांव के खेतों से मिला सुनार का शव
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:27 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के कुटेल गांव में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का नाम राजकुमार है, जो बीती शाम से लापता था. मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से किए गए वार के कई निशान मिले हैं.

बता दें कि मृतक राजकुमार घरौंडा के कुटेल गांव रहने वाला था. वो पेशे से सुनार था, जिसकी दुकान गांव से ही थोड़ी दूरी पर थी. रोजाना की तरह वो दुकान बंद कर घर लौट रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका फोन बंद हो गया. परिजनों ने काफी देर तक राजकुमार के लौटने का इंतजार किया. जब राजकुमार नहीं लौटा तो पुलिस को शिकायत दी गई. जिसके बाद आज उसका शव खेतों से बरामद किया गया है.

कुटेल गांव के खेतों से मिला सुनार का शव

ये भी पढ़िए: सोनीपत CIA ने इनामी बदमाश नितिन को पकड़ा, यूपी पुलिस को भी थी तलाश

परिजनों ने जताई लूट के बाद हत्या की आशंका

परिवार वालों का आरोप है कि राजकुमार की हत्या की गई है. दुकान से आते वक्त उनके पास सामान भी था, शायद सामान को लूटने के लिए राजकुमार को मौत के घाट उतारा गया हो. राजकुमार के बेटे प्रिंस ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसे पिता के साथ चोरी हो चुकी है, लेकिन इस बार चोरों ने उसके पिता को मौते के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करनाल: सीएम सिटी करनाल के कुटेल गांव में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का नाम राजकुमार है, जो बीती शाम से लापता था. मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से किए गए वार के कई निशान मिले हैं.

बता दें कि मृतक राजकुमार घरौंडा के कुटेल गांव रहने वाला था. वो पेशे से सुनार था, जिसकी दुकान गांव से ही थोड़ी दूरी पर थी. रोजाना की तरह वो दुकान बंद कर घर लौट रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका फोन बंद हो गया. परिजनों ने काफी देर तक राजकुमार के लौटने का इंतजार किया. जब राजकुमार नहीं लौटा तो पुलिस को शिकायत दी गई. जिसके बाद आज उसका शव खेतों से बरामद किया गया है.

कुटेल गांव के खेतों से मिला सुनार का शव

ये भी पढ़िए: सोनीपत CIA ने इनामी बदमाश नितिन को पकड़ा, यूपी पुलिस को भी थी तलाश

परिजनों ने जताई लूट के बाद हत्या की आशंका

परिवार वालों का आरोप है कि राजकुमार की हत्या की गई है. दुकान से आते वक्त उनके पास सामान भी था, शायद सामान को लूटने के लिए राजकुमार को मौत के घाट उतारा गया हो. राजकुमार के बेटे प्रिंस ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसे पिता के साथ चोरी हो चुकी है, लेकिन इस बार चोरों ने उसके पिता को मौते के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.