करनाल: सीएम सिटी करनाल के कुटेल गांव में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का नाम राजकुमार है, जो बीती शाम से लापता था. मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से किए गए वार के कई निशान मिले हैं.
बता दें कि मृतक राजकुमार घरौंडा के कुटेल गांव रहने वाला था. वो पेशे से सुनार था, जिसकी दुकान गांव से ही थोड़ी दूरी पर थी. रोजाना की तरह वो दुकान बंद कर घर लौट रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका फोन बंद हो गया. परिजनों ने काफी देर तक राजकुमार के लौटने का इंतजार किया. जब राजकुमार नहीं लौटा तो पुलिस को शिकायत दी गई. जिसके बाद आज उसका शव खेतों से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत CIA ने इनामी बदमाश नितिन को पकड़ा, यूपी पुलिस को भी थी तलाश
परिजनों ने जताई लूट के बाद हत्या की आशंका
परिवार वालों का आरोप है कि राजकुमार की हत्या की गई है. दुकान से आते वक्त उनके पास सामान भी था, शायद सामान को लूटने के लिए राजकुमार को मौत के घाट उतारा गया हो. राजकुमार के बेटे प्रिंस ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसे पिता के साथ चोरी हो चुकी है, लेकिन इस बार चोरों ने उसके पिता को मौते के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.