करनाल: जिले की पालम कॉलोनी के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आ रही है.बता दें गगनदीप की एक बहन कनाडा में रहती है. जब गगनदीप की बहन ने अमेरिकी पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि उसकी बॉडी में 2 प्रकार के जहर मिले हैं. हालांकि गगनदीप का अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. वहीं परिवार के लोग गुहार लगा रहे हैं कि उसका शव करनाल लाया जाए.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: सरकारी स्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका
गगनदीप मई 2019 में अमेरिका गया था. गगनदीप अमेरिका में एक स्टोर में काम करता था. परिवार ने बताया कि गगनदीप से रोजाना वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी होती थी.फिलहाल अमेरिकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: रादौर बस स्टैंड के बाथरूम में बंद मिले दो युवकों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गगनदीप के परिवार के लोग चाहते हैं कि वे सभी अंतिम बार गगनदीप को देख लें. परिवार ने शव को भारत लाने की मांग की है. परिवार ने बताया कि गगनदीप अच्छी तरह से अमेरिका में सेटल हो गया था और घर पर पैसे भी भेजता था.