ETV Bharat / state

करनाल में लाखों की फसल स्वाहा, दमकल विभाग ने दिखाई लापरवाही ! - खेतों में लगी आग

करनाल के खेतों में भीषण आग लगी है. आग इतनी भीषण है कि आग की चपेट में 4 गांव के खेत आ गए हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

खेतों में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:10 PM IST

करनाल: कहीं पानी तो कहीं आग किसान की मेहनत बर्बाद कर रहे हैं. करनाल में कैथल जिले से लगते 4 गांव आग की चपेट में आए हैं.

4 गांव के खेत जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक कैथल की सीमा से लगते हावड़ी, सिरसल, रुखसाना और इच्छानपुर गांव आग की चपेट में आए हैं. जिससे लाखों की खड़ी फसल जलकर खाक हुई है. आग अब भी लगी है. लगातार आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.

खेतों में लगी भीषण आग

घंटों बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं. बताया जा रहा है कि दमकल की एक गाड़ी रास्ते में कही फंस गई है. जिस वजह से ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगातार फैलती ही जा रही है.

करनाल: कहीं पानी तो कहीं आग किसान की मेहनत बर्बाद कर रहे हैं. करनाल में कैथल जिले से लगते 4 गांव आग की चपेट में आए हैं.

4 गांव के खेत जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक कैथल की सीमा से लगते हावड़ी, सिरसल, रुखसाना और इच्छानपुर गांव आग की चपेट में आए हैं. जिससे लाखों की खड़ी फसल जलकर खाक हुई है. आग अब भी लगी है. लगातार आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.

खेतों में लगी भीषण आग

घंटों बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं. बताया जा रहा है कि दमकल की एक गाड़ी रास्ते में कही फंस गई है. जिस वजह से ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगातार फैलती ही जा रही है.

27_APR_KARNAL_FASAL ME AAG_4_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी    -   करनाल कैथल जिले की सीमा के गांव हावडी सिरसल रुखसाना इच्छानपुर में आग का विकराल रूप, हवा के साथ साथ आग और  बढ़ी, इन चार पांच गांव में गेहूं के फाने और कई एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख,दमकल विभाग की गाड़ियां समय पर नही पहुंचने पर हुआ काफी नुकसान ।ग्रामीणों ने आपने आप आग बुझाने का किया काफी प्रयास ।

एंकर    -    आजकल गेहूं की सुखी  फसल का किसान को हर तफ से डर  बना रहता है। सबसे ज्यादा आग  का खतरा किसान को रहता है ऐसा ही कुछ करनाल कैथल जिले की सीमा के गांव हावडी सिरसल रुखसाना इच्छानपुर में खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में आग ने विकराल रूप  धारण किया। हवा के साथ साथ आग और बढ़ती गई। पांच गांव में गेहूं के फाने और कई एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

वीओ    -   ग्रामीणों का कहना है कई जिलों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फोन किया गया लेकिन एक गाडी जैसे कैसे पहुंची वह भी किसी गलत जगह पर लगी और वही धंस गई। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मौके पर ग्रामीणों ने अपने आप ही आग को बुझाने की कोशिश भी की पर हवा रुख काफी तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण कई एकड़ गेहूं और फानो के साथ साथ खेतों में बने हुए डेरे भी आग की चपेट में आ गए। 

वीओ        -     मोके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी तक जो जानकारी में आया है की बिजली की तारो के आपसी जुड़ाव और हवा के तेज होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया हैं ,। दमकल विभाग की गाड़ियां भी काफी देरी से पहुंची है। 

बाईट -  किसान - 1 ,2 ,3 
बाईट -  पुलिस जांच अधिकारी 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.