करनाल: कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने घरौंडा हल्के में भी शांतिपूर्ण तरीके से रेलवे ट्रेक को जाम किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों ने हरियाणा के कृषि मंत्री का पुतला भी फूंका. किसान सुरेंद्र ने कहा कि बीते दिनों जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसनों को लेकर विवादित बयान दिया था. कृषि मंत्री होते हुए ऐसा बयान देना जेपी दलाल को शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़िए: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
कृषि मंत्री के बयान पर बवाल जारी
बता दें कि किसान संगठन लगातार जेपी दलाल के बयान का विरोध करते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हालांकि जेपी दलाल अपने बयान पर माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन अब भी किसान लगातार कृषि मंत्री का पुतला फूंककर उनका विरोध कर रहे हैं.