ETV Bharat / state

हरियाणा में बिजली की कमी और गेहूं खरीद पर बोनस की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन - हरियाणा में गेहूं खरीद

करनाल जिला सचिवालय पर किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in karnal) किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा.

farmers protest in karnal
farmers protest in karnal
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:05 PM IST

करनाल: सोमवार को करनाल जिला सचिवालय पर किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in karnal) किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा. किसानों ने हरियाणा में बिजली की कमी को पूरा करने और गेहूं खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की. किसानों ने कहा कि बिजली की समस्या से किसान इस समय बहुत परेशान है.

किसान नेता गुरजंट सिंह ने बताया कि किसान नेताओं ने बिजली कटौती और बोनस की मांग रखी थी. इस बार गेहूं की पैदावार कम हुई है. इसको लेकर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की जा रही है. वहीं बिजली कटौती (power shortage in haryana) से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सब्जी व अन्य फसल पैदावार ठीक नहीं हो रही है. बिना पानी के बाकी फसलें सूखती जा रही हैं. चारा भी खराब होता जा रहा है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि बिजली की सप्लाई पूरी की जाए और किसानों को गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए.

किसान नेता अजय राणा ने कहा कि पहले 24 में से 8 घंटे बिजली सप्लाई मिलती थी. अब मात्र एक घंटा ही बिजली सप्लाई दी जा रही है. कोयले का बहाना बनाया जा रहा है. हम समय पर बिल भरते हैं, तो हमें सप्लाई पूरी दी जाए. किसानों ने कहा कि अगर समय रहने उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. किसान देवेंद्र ने बताया कि इस बार गेहूं बाहर 32 सौ से लेकर 35 सौ रुपये तक बिक (wheat procurement in haryana) रहा है. जबकि एमएसपी पर गेहूं 2050 रुपये बिक रहा है. प्राइवेट कंपनी गेहूं खरीदने के लिए आगे आ रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: सोमवार को करनाल जिला सचिवालय पर किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in karnal) किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा. किसानों ने हरियाणा में बिजली की कमी को पूरा करने और गेहूं खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की. किसानों ने कहा कि बिजली की समस्या से किसान इस समय बहुत परेशान है.

किसान नेता गुरजंट सिंह ने बताया कि किसान नेताओं ने बिजली कटौती और बोनस की मांग रखी थी. इस बार गेहूं की पैदावार कम हुई है. इसको लेकर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की जा रही है. वहीं बिजली कटौती (power shortage in haryana) से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सब्जी व अन्य फसल पैदावार ठीक नहीं हो रही है. बिना पानी के बाकी फसलें सूखती जा रही हैं. चारा भी खराब होता जा रहा है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि बिजली की सप्लाई पूरी की जाए और किसानों को गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए.

किसान नेता अजय राणा ने कहा कि पहले 24 में से 8 घंटे बिजली सप्लाई मिलती थी. अब मात्र एक घंटा ही बिजली सप्लाई दी जा रही है. कोयले का बहाना बनाया जा रहा है. हम समय पर बिल भरते हैं, तो हमें सप्लाई पूरी दी जाए. किसानों ने कहा कि अगर समय रहने उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. किसान देवेंद्र ने बताया कि इस बार गेहूं बाहर 32 सौ से लेकर 35 सौ रुपये तक बिक (wheat procurement in haryana) रहा है. जबकि एमएसपी पर गेहूं 2050 रुपये बिक रहा है. प्राइवेट कंपनी गेहूं खरीदने के लिए आगे आ रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.