ETV Bharat / state

करनाल पहुंचे मशहूर रेसलर द ग्रेट खली, युवाओं से की नशा छोड़कर खेलों में आने की अपील - रेसलिंग अकादमी द ग्रेट खली करनाल

रेसलर द ग्रेट खली करनाल के समाना भाउ गांव में अपनी एक रेसलिंग अकादमी खोल रहे हैं. जिसको लेकर वो हरियाणा सरकार के तमाम मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इसी संबंध में वो सोमवार को करनाल आए.

famous wrestler the great khali in karnal
करनाल में द ग्रेट खली ने की युवाओं से नशा छोड़कर खेलों में आने की अपील
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:49 PM IST

करनाल: सोमवार को मशहूर रेसलर द ग्रेट खली करनाल पहुंचे. जहां लोगों ने उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता और पगड़ी पहनाकर किया. इस दौरान द ग्रेट खली ने कहा कि उनका मकसद नशे को खत्म करके युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ानी है और भारत को आगे लेकर जाना है.

बता दें कि, द ग्रेट खली करनाल के समाना भाउ गांव में अपनी एक रेसलिंग अकादमी खोल रहे हैं. जिसको लेकर वो हरियाणा सरकार के तमाम मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं.

करनाल में द ग्रेट खली ने की युवाओं से नशा छोड़कर खेलों में आने की अपील

इस दौरान खली ने बताया कि करनाल में रेसलिंग अकादमी खोलने का उनका मकसद हरियाणा और पंजाब के युवाओं को आगे बढ़ाना है. ताकि इन मेडल लाने में इन राज्यों का नाम ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में भी ऊंचा हो.

खली ने कहा कि स्पोर्ट्स ही एक मात्र ऐसा जरिया है. जिससे नशे पर कंट्रोल किया जा सकता है और युवाओं को एक अच्छी दिशा में ले जाया जा सकता है. इस दौरान खली ने अपने रिंग के दिनों को भी याद किया और उन पलों को बताया जब उन्होंने रिंग के अंदर अंडर टेकर से लेकर बिग शो तक को पटखनी दी थी. बच्चो ने भी खली के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाई.

खली ने देश की सरहद पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की और कहा कि जवानों की वजह से हम सुरक्षित हैं और हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए. बहराल अब इंतजार खली की उस रेसलिंग अकादमी का है. जिसको लेकर वो लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जाट नेता सांगवान ने माफी मांगने से किया इंकार, कोर्ट जाकर पूछेंगे शहीद की परिभाषा

करनाल: सोमवार को मशहूर रेसलर द ग्रेट खली करनाल पहुंचे. जहां लोगों ने उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता और पगड़ी पहनाकर किया. इस दौरान द ग्रेट खली ने कहा कि उनका मकसद नशे को खत्म करके युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ानी है और भारत को आगे लेकर जाना है.

बता दें कि, द ग्रेट खली करनाल के समाना भाउ गांव में अपनी एक रेसलिंग अकादमी खोल रहे हैं. जिसको लेकर वो हरियाणा सरकार के तमाम मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं.

करनाल में द ग्रेट खली ने की युवाओं से नशा छोड़कर खेलों में आने की अपील

इस दौरान खली ने बताया कि करनाल में रेसलिंग अकादमी खोलने का उनका मकसद हरियाणा और पंजाब के युवाओं को आगे बढ़ाना है. ताकि इन मेडल लाने में इन राज्यों का नाम ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में भी ऊंचा हो.

खली ने कहा कि स्पोर्ट्स ही एक मात्र ऐसा जरिया है. जिससे नशे पर कंट्रोल किया जा सकता है और युवाओं को एक अच्छी दिशा में ले जाया जा सकता है. इस दौरान खली ने अपने रिंग के दिनों को भी याद किया और उन पलों को बताया जब उन्होंने रिंग के अंदर अंडर टेकर से लेकर बिग शो तक को पटखनी दी थी. बच्चो ने भी खली के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाई.

खली ने देश की सरहद पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की और कहा कि जवानों की वजह से हम सुरक्षित हैं और हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए. बहराल अब इंतजार खली की उस रेसलिंग अकादमी का है. जिसको लेकर वो लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जाट नेता सांगवान ने माफी मांगने से किया इंकार, कोर्ट जाकर पूछेंगे शहीद की परिभाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.