ETV Bharat / state

करनाल: उपभोक्ता अब डाकघर में भी जमा करा सकते हैं बिजली का बिल - बिजली बिल जमा डाकघर हरियाणा

हरियाणा के लोग अब बिजली का बिल डाकघर में जमा करा सकते हैं. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्था किया है.

electricity consumers can also submit electricity bill at post office in haryana
हरियाणा में बिजली उपभोक्ता अब डाकघर में भी जमा करा सकते हैं बिजली का बिल
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:51 PM IST

करनाल: हरियाणा में बिजली उपभोक्ता अब डाकघरों में भी बिजली का बिल जमा करवा सकेंगे. ये व्यवस्था एक सितंबर से लागू हो गई है. बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

इस बारे में जब लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि ये एक अच्छी पहल है. इससे हम बिना किसी लाइन में लगे अपना बिजली का बिल भर सकेंगे. इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा.

करनाल: उपभोक्ता अब डाकघर में भी जमा करा सकते हैं बिजली का बिल

वहीं बिजली वितरण निगम के एससी सुधाकर तिवारी ने कहा कि डाकघर काउंटर से बिजली बिल भुगतान की शुरुआत करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोग अपना बिजली का बिल डाकघर में भर सकेंगे. इससे ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभांवित होंगे. उन्होंने बताया कि डाकघरों के काउंटर पर बीस हजार रुपये तक के बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा और जमा की गई राशि उसी समय बिजली निगम के सर्वर पर अपडेट हो जाएगी.

बता दें कि, वर्तमान में हरियाणा के 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग से सरकार ने इस संदर्भ में बातचीत की थी. जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया. हरियाणा में इस समय डाकघर की 2964 शाखाएं हैं. जिसमें से 2180 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस किसान ने जैविक खेती कर बनाई अलग पहचान, अब दूसरों को भी कर रहे प्रेरित

करनाल: हरियाणा में बिजली उपभोक्ता अब डाकघरों में भी बिजली का बिल जमा करवा सकेंगे. ये व्यवस्था एक सितंबर से लागू हो गई है. बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

इस बारे में जब लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि ये एक अच्छी पहल है. इससे हम बिना किसी लाइन में लगे अपना बिजली का बिल भर सकेंगे. इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा.

करनाल: उपभोक्ता अब डाकघर में भी जमा करा सकते हैं बिजली का बिल

वहीं बिजली वितरण निगम के एससी सुधाकर तिवारी ने कहा कि डाकघर काउंटर से बिजली बिल भुगतान की शुरुआत करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोग अपना बिजली का बिल डाकघर में भर सकेंगे. इससे ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभांवित होंगे. उन्होंने बताया कि डाकघरों के काउंटर पर बीस हजार रुपये तक के बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा और जमा की गई राशि उसी समय बिजली निगम के सर्वर पर अपडेट हो जाएगी.

बता दें कि, वर्तमान में हरियाणा के 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग से सरकार ने इस संदर्भ में बातचीत की थी. जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया. हरियाणा में इस समय डाकघर की 2964 शाखाएं हैं. जिसमें से 2180 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस किसान ने जैविक खेती कर बनाई अलग पहचान, अब दूसरों को भी कर रहे प्रेरित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.