ETV Bharat / state

करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ट्रांसफार्मरों में ओवरहीटिंग की वजह से आए दिन आग लगने की खबरें आती हैं. ये तब और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है, जब ट्रांसफॉर्मर के आस-पास घनी आबादी हो. ट्रांसफार्मर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करनाल बिजली विभाग ने क्या तैयारियां की हैं, देखिए इस रिपोर्ट में-

electric-transformers-located-at-busy-spots-in-karnal
करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:09 PM IST

करनाल: हमारा जीवन बिजली के बिना अधूरा है. आज हर जगह सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी चीजों का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में बिजली को शहर से लेकर गांव तक पहुंचने में ट्रांसफॉर्मर भी अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कई बार ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट, तेल लीकेज या फिर इनमें विस्फोट जैसी दिक्कतों की वजह से ये खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. खासतौर पर उन इलाकों में जो अतिव्यस्तम हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने सीएम सिटी करनाल के भीड़भाड़ वाले एरिया में ट्रांसफॉर्मर की स्थिती का जायजा लिया है.

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हैं 997 ट्रांसफॉर्मर

जब हमनें इस बारे में बिजली विभाग के सिटी इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्म सिहाग से बात करनी चाही तो उन्होंने अपने अधिकारियों का हवाला देते हुए कैमरे के आगे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि करनाल सिटी में 997 ट्रांसफॉर्मर हैं. जो भीड़भाड़ वाले और व्यस्तम क्षेत्रों में लगे हुए हैं.

करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर

ये भी पढ़िए: रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान ट्रांसफॉर्मर की वजह से ना तो कोई जानी नुकसान हुआ है और ना ही किसी के घर या दुकान को कोई हानी पहुंची है.

'आसानी से नहीं फटते हैं ट्रांसफॉर्मर'

जब इस बारे में सर्कल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीपीएस वधावन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो भीड़ बढ़ वाले एरिया में ट्रांसफॉर्मर होते हैं वो इतनी आसानी से नहीं फटते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रांसफॉर्मरों में आसानी से करंट भी नहीं आता है. अगर किसी दूसरी जगह से कोई बिजली के तार टच हो जाती है तब करंट आने की स्थिति बनती है. वरना ऐसी कोई स्थिति नहीं होती जब ट्रांसफॉर्मर में करंट आ जाए.

electric transformers busy spots karnal
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगे ट्रांसफॉर्मर

'शिकायत आने पर शिफ्ट किए जाते हैं ट्रांसफॉर्मर'

बीपीएस वधावन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के अंदर एक ऑयल होता है, जो कुलिंग एजेंट के रूप में काम करता है. ये ऑयल ट्रांसफॉर्मर को अंदर से ठंडा रखता है, जिसके कारण ट्रांसफॉर्म के फटने के चांस जीरो हो जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कई बार व्यस्त एरिया से शिकायत आने के बाद ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट भी कर दिया जाता है.

ये भी पढ़िए: कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भीड़ वाले क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर होना खतरे से खाली नहीं है. राजेश नाम के एक दुकानदार ने बताया कि अभी हाल ही में एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी. जिसे बाद में बिजली विभाग ने आकर ठीक किया था.

स्थानीय निवासी अमित ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर की वजह से बच्चों पर खतरा बना रहता है. बच्चे ट्रांसफॉर्मर को खेल-खेल में छू सकते हैं, इसलिए बार-बार जाकर बच्चों को देखना पड़ता है कि वो कहीं ट्रांसफॉर्मर के पास तो नहीं चले गए हैं.

कुल मिलाकर करनाल के सभी ट्रांसफॉर्मर भीड़भाड़ वाले एरिया में मौजूद हैं और कई बार ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट सर्किट और तेल लीकेज की वजह से खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि इन ट्रांसफॉर्मरों की समय-समय पर जांच की जाती है और मांग के हिसाब से इन्हें दूसरी जगह भी शिफ्ट कर दिया जाता है.

करनाल: हमारा जीवन बिजली के बिना अधूरा है. आज हर जगह सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी चीजों का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में बिजली को शहर से लेकर गांव तक पहुंचने में ट्रांसफॉर्मर भी अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कई बार ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट, तेल लीकेज या फिर इनमें विस्फोट जैसी दिक्कतों की वजह से ये खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. खासतौर पर उन इलाकों में जो अतिव्यस्तम हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने सीएम सिटी करनाल के भीड़भाड़ वाले एरिया में ट्रांसफॉर्मर की स्थिती का जायजा लिया है.

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हैं 997 ट्रांसफॉर्मर

जब हमनें इस बारे में बिजली विभाग के सिटी इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्म सिहाग से बात करनी चाही तो उन्होंने अपने अधिकारियों का हवाला देते हुए कैमरे के आगे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि करनाल सिटी में 997 ट्रांसफॉर्मर हैं. जो भीड़भाड़ वाले और व्यस्तम क्षेत्रों में लगे हुए हैं.

करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर

ये भी पढ़िए: रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान ट्रांसफॉर्मर की वजह से ना तो कोई जानी नुकसान हुआ है और ना ही किसी के घर या दुकान को कोई हानी पहुंची है.

'आसानी से नहीं फटते हैं ट्रांसफॉर्मर'

जब इस बारे में सर्कल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीपीएस वधावन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो भीड़ बढ़ वाले एरिया में ट्रांसफॉर्मर होते हैं वो इतनी आसानी से नहीं फटते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रांसफॉर्मरों में आसानी से करंट भी नहीं आता है. अगर किसी दूसरी जगह से कोई बिजली के तार टच हो जाती है तब करंट आने की स्थिति बनती है. वरना ऐसी कोई स्थिति नहीं होती जब ट्रांसफॉर्मर में करंट आ जाए.

electric transformers busy spots karnal
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगे ट्रांसफॉर्मर

'शिकायत आने पर शिफ्ट किए जाते हैं ट्रांसफॉर्मर'

बीपीएस वधावन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के अंदर एक ऑयल होता है, जो कुलिंग एजेंट के रूप में काम करता है. ये ऑयल ट्रांसफॉर्मर को अंदर से ठंडा रखता है, जिसके कारण ट्रांसफॉर्म के फटने के चांस जीरो हो जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कई बार व्यस्त एरिया से शिकायत आने के बाद ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट भी कर दिया जाता है.

ये भी पढ़िए: कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भीड़ वाले क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर होना खतरे से खाली नहीं है. राजेश नाम के एक दुकानदार ने बताया कि अभी हाल ही में एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी. जिसे बाद में बिजली विभाग ने आकर ठीक किया था.

स्थानीय निवासी अमित ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर की वजह से बच्चों पर खतरा बना रहता है. बच्चे ट्रांसफॉर्मर को खेल-खेल में छू सकते हैं, इसलिए बार-बार जाकर बच्चों को देखना पड़ता है कि वो कहीं ट्रांसफॉर्मर के पास तो नहीं चले गए हैं.

कुल मिलाकर करनाल के सभी ट्रांसफॉर्मर भीड़भाड़ वाले एरिया में मौजूद हैं और कई बार ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट सर्किट और तेल लीकेज की वजह से खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि इन ट्रांसफॉर्मरों की समय-समय पर जांच की जाती है और मांग के हिसाब से इन्हें दूसरी जगह भी शिफ्ट कर दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.