करनाल: हरियाणा विधासनभा चुनाव अब जोर पकड़ चुका है. शाम 6 बजे तक सूबे की सभी 90 विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. मतदान के लिए वोटिंग सेंटर के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. हर वर्ग के साथ दिव्यांग भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
दिव्यांग मतदाताओं ने भी डाले वोट
करनाल में दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में वोट के जरिए आहुति डाली. मतदान के बाद दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि वोट डालना हर एक व्यक्ति का अधिकार है. इसके लिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. दिव्यांग मतदाताओं ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
'वोट डालना जरूरी'
प्रीतम नाम की महिला वोटर ने कहा कि मेरे पैर में चोट लगी हुई और प्लास्टर चढ़ा हुआ है. मैं फिर भी व्हीलचेयर पर आई हूं क्योंकि मैं वोट जरूर डालना चाहती हूं और मैं दूसरे लोगों और महिलाओं से भी अपील करती हूं कि वोट अपना अधिकार है एक अच्छी सरकार बनाने के लिए हमें वोट का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
ये है राजनीतिक इतिहास
करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके चलते सभी की नजर लगी हुई है. 2014 विधानसभा चुनाव में करनाल सीट पर बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर ने 82 हजार 485 वोट हासिल करके सत्ता पर विराजमान हुए थे.
ये भी पढ़ें- रोहतक: पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने परिवार सहित किया मतदान, वोट से पहले मंदिर में की पूजा
दूसरे नंबर पर निर्दलीय जय प्रकाश गुप्ता करनाल रहे थे जिन्हें 18 हजार 712 वोट मिले और उन्हें 63 हजार 773 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. करनाल विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर इनेलो के मनोज वाधवा और चौथे नंबर पर कांग्रेस के सुरेंद्र नरवाल रहे थे.