ETV Bharat / state

करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम पर मारा छापा, महिला डॉक्टर को गर्भपात करते रंगे हाथ पकड़ा

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 6:34 PM IST

करनाल के निसिंग कस्बे में स्थित गर्ग नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन किया है. यहां बीएएमएस डॉ. द्वारा गर्भपात किया जा रहा था. टीम ने नर्सिंग होम से तमाम सबूतों को अपने कब्जे में लिया है.

Karnal latest news Decoy operation of health department in Karnal BAMS doctor arrested in Karnal
करनाल में स्वास्थ्य विभाग का डिकॉय ऑपरेशन
निसिंग कस्बे में स्थित गर्ग नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन किया है.

करनाल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है. टीम ने निसिंग कस्बे में नर्सिंग होम पर छापा मारकर एक महिला डॉक्टर को गर्भपात करते रंगे हाथों पकड़ा है. करनाल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा को पिछले कई दिनों से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि निसिंग कस्बे के गर्ग नर्सिंग होम में अवैध तरीके से गर्भपात किया जा रहा है. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा ने डिप्टी सिविल सर्जन शीनू चौधरी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की. इस टीम ने बुधवार को गर्ग नर्सिंग होम पर छापा मारा.

इस डिकॉय ऑपरेशन के लिए टीम द्वारा एक 4 महीने की गर्भवती महिला को गर्भपात करवाने के लिए गर्ग नर्सिंग होम में भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इस नर्सिंग होम पर नजर बनाए हुए थी. आज डॉ. नेहा गर्ग द्वारा जब महिला का गर्भपात किया गया, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथों गर्भपात करते डॉक्टर नेहा को काबू कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर के पति नीसिंग कस्बे में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज डिप्टी सीएमओ शीनू चौधरी ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गर्ग नर्सिंग होम में अवैध तरीके से गर्भपात करने की सूचना मिल रही थी. टीम ने 4 महीने की गर्भवती महिला को डिकॉय बनाया था. गर्ग नर्सिंग होम में डिकॉय महिला का गर्भपात किया गया. उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम संचालिका डॉ. नेहा ने गर्भवती महिला का गर्भपात किया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर नेहा एक बीएएमएस डॉक्टर हैं. बीएएमएस डॉक्टर को एमटीपी करने की परमिशन नहीं है.

पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

उन्होंने बताया इस अवैध गतिविधि के तमाम सबूतों को मौके से जुटाया गया है. डॉक्टर सीनू ने बताया कि इस मामले में डॉ. नेहा ने गर्भवती महिला की एमटीपी के लिए 18 हजार रुपए लिए थे. इनमें से 9 हजार रुपए के नोटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नंबर लगाए हुए थे, जिन्हें आरोपी डॉक्टर के पास से बरामद कर लिया गया है. गर्भपात हुई महिला का कल अल्ट्रासाउंड करवाया गया था. जिसमें गर्भ में बच्चा था और अब दोबारा से गायनोकोलॉजिस्ट द्वारा चेक कर लिया गया है. अब पेट में बच्चा नहीं है. आरोपी डॉ. नेहा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: भिवानी में डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली मिठाइयों का लिए सैंपल, दो गिरफ्तार

निसिंग कस्बे में स्थित गर्ग नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन किया है.

करनाल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है. टीम ने निसिंग कस्बे में नर्सिंग होम पर छापा मारकर एक महिला डॉक्टर को गर्भपात करते रंगे हाथों पकड़ा है. करनाल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा को पिछले कई दिनों से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि निसिंग कस्बे के गर्ग नर्सिंग होम में अवैध तरीके से गर्भपात किया जा रहा है. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा ने डिप्टी सिविल सर्जन शीनू चौधरी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की. इस टीम ने बुधवार को गर्ग नर्सिंग होम पर छापा मारा.

इस डिकॉय ऑपरेशन के लिए टीम द्वारा एक 4 महीने की गर्भवती महिला को गर्भपात करवाने के लिए गर्ग नर्सिंग होम में भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इस नर्सिंग होम पर नजर बनाए हुए थी. आज डॉ. नेहा गर्ग द्वारा जब महिला का गर्भपात किया गया, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथों गर्भपात करते डॉक्टर नेहा को काबू कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर के पति नीसिंग कस्बे में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज डिप्टी सीएमओ शीनू चौधरी ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गर्ग नर्सिंग होम में अवैध तरीके से गर्भपात करने की सूचना मिल रही थी. टीम ने 4 महीने की गर्भवती महिला को डिकॉय बनाया था. गर्ग नर्सिंग होम में डिकॉय महिला का गर्भपात किया गया. उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम संचालिका डॉ. नेहा ने गर्भवती महिला का गर्भपात किया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर नेहा एक बीएएमएस डॉक्टर हैं. बीएएमएस डॉक्टर को एमटीपी करने की परमिशन नहीं है.

पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

उन्होंने बताया इस अवैध गतिविधि के तमाम सबूतों को मौके से जुटाया गया है. डॉक्टर सीनू ने बताया कि इस मामले में डॉ. नेहा ने गर्भवती महिला की एमटीपी के लिए 18 हजार रुपए लिए थे. इनमें से 9 हजार रुपए के नोटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नंबर लगाए हुए थे, जिन्हें आरोपी डॉक्टर के पास से बरामद कर लिया गया है. गर्भपात हुई महिला का कल अल्ट्रासाउंड करवाया गया था. जिसमें गर्भ में बच्चा था और अब दोबारा से गायनोकोलॉजिस्ट द्वारा चेक कर लिया गया है. अब पेट में बच्चा नहीं है. आरोपी डॉ. नेहा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: भिवानी में डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली मिठाइयों का लिए सैंपल, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.